खराब खाना खाने से 150 छात्राएं बीमार
ओडिशा के मलकानगिरि जिले के एक सरकारी आवासीय स्कूल में शुक्रवार को खराब खाना खाने से 150 से अधिक आदिवासी छात्राएं बीमार पड़ गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समन्वित आदिवासी विकास एजेंसी के परियोजना प्रशासक रामकृष्ण गोंड ने कहा कि बड़ापाड़ा कन्याश्राम में चित्रकोंडा ब्लॉक की छात्राओं ने नाश्ते में पोहा खाने के बाद मिचली, उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत करने लगी।
read more : ‘अमित शाह करेंगे पार्टी में नए सिरे’ से शीर्ष पदों पर नियुक्ति
छात्रों को इलाज के लिए चित्राकोंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है
छात्रों को इलाज के लिए चित्राकोंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मलकानगिरि जिला कलेक्टर के. सुदर्शन चक्रवर्ती ने अस्पताल का दौरा किया और कहा कि इस घटना का कारण और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में जानने के लिए जांच की जाएगी।
read more : ‘अगर चिंता से बचने की खाते हैं दवा’ तो हो जाये सावधान…
खाद्य पदार्थ में फेनाइल मिल गया होगा…
स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि चिपटा चावल (पोहा) जिस वाहन से विद्यालय में लाया गया, उसी में फेनाइल भी था।अधिकारियों ने कहा कि खाद्य पदार्थ में फेनाइल मिल गया होगा, जिस कारण लड़कियों का स्वास्थ्य बिगड़ा।
read more : अब बिहार की जनता को क्या जवाब दोगे ‘नीतीश बाबू’ : पप्पू यादव
अधिकारियो ने कहा…
अधिकारियो ने साथ यह भी कहा है कि इस घटना को किसने व क्यो अंजाम दिया है इसका पता लगाया जएगा अभी किसी भी चीज की पुष्टि नही की जा सकती है लेकिन इस बात को साफ किया गया है कि खाने में फिनाल को मिलाया गया था जिस वजह से छात्राओ की तबियत बिगड़ी ।
इससे पहले, गुरुवार को कालाहांडी जिले के लांजीगढ़ ब्लॉक के चार विद्यालयों के लगभग 100 छात्र दोपहर का भोजन (मिडडे मील) खाने के बाद बीमार हो गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)