दुनियाभर में कोरोना के मामले 1.61 करोड़ के पार
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 1.61 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि घातक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 647,000 से अधिक हो गई है।
सीएसएसई का नवीनतम आंकड़ा
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार की सुबह तक संक्रमण की कुल संख्या 16,199,796 हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 647,910 हो चुकी है।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 4,233,764 मामलों के साथ प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है और यहां अब तक 146,934 मौतें हो चुकी है।
ब्राजील 2,419,091 संक्रमण और 87,004 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
प्रभावित देशों में तीसरे स्थान पर भारत
वहीं सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (1,435,685) स्थान पर है और इसके बाद रूस (811,073), दक्षिण अफ्रीका (445,433), मेक्सिको (390,516), पेरू (375,961), चिली (345,790), ब्रिटेन (301,020), ईरान ( 291,172), पाकिस्तान (273,113), स्पेन (272,421), सऊदी अरब (266,941), इटली (246,118), कोलंबिया (240,795), तुर्की (226,100), बांग्लादेश (223,453), फ्रांस (217,801), जर्मनी (206,667), अर्जेंटीना (162,526), कनाडा (115,787), इराक (110,032) और कतर (109,305) है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,837), मेक्सिको (43,680), इटली (35,107), भारत (32,063), फ्रांस (30,195), स्पेन (28,432), पेरू (17,843), ईरान (15,700) और रूस (13,249)हैं।
यह भी पढ़ें : मास्क की जगह 10 रुपये का नोट मुंह पर चिपकाया
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का कारनामा, मास्क नहीं पहनने पर बकरी को किया गिरफ्तार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)