आज से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, किन मुद्दों पर हो सकता है बवाल…?
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है. पांच दिवसीय इस संक्षिप्त सत्र में काफी हंगामा होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं विशेष तौर पर विपक्षी पार्टियां यानी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर सरकार भी कई मुद्दों पर विपक्ष को कठोर जवाब देने के लिए नजर आ रही है. इसमें परीक्षाओं में नकल, नीट मामला, कांवड़ यात्राओं में दुकानदारों के लिए नेम प्लेट लगाना, बस्तियों पर बुलडोजर चलाना और कानून व्यवस्था, महंगाई, किसान और बाढ़ जैसे परंपरागत मुद्दे भी उठेंगे. विधानसभा में नियुक्त किए गए नए प्रतिपक्ष नेता माता प्रसाद पांडेय इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे.
योगी सरकार पेश करेंगी अनुपूरक बजट
30 जुलाई यानी कल उत्तर प्रदेश योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे. इसके साथ ही एक अगस्त को इसे पारित किया जाएगा. योगी सरकार इस बजट में अन्य विभागों की आवश्यक परियोजनाओं को संपन्न करने की प्रयास करेगी. वहीं इसके अलावा योगी सरकार भी प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर सकती है, जो उपचुनाव के बाद प्रस्तुत किया जाएगा.
सदन में दिखेंगे नए चेहरे
आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र में कई सारे नए चेहरे देखने को मिलेंगे. यह पहली बार होगा कि सदन में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की कुर्सी पर एक नया व्यक्ति सवाल पूछता दिखेगा. अखिलेश यादव के पद छोड़ने के बाद उनके स्थान पर आज से माता प्रसाद पांडेय को प्रतिपक्ष का नेता बनाया गया है. माता प्रसाद पांडेय जैसे वरिष्ठ नेता सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे. माता प्रसाद पांडेय के अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी विधानसभा में दिखाई देंगे. अब मुख्यनंत्री योगी और अखिलेश यादव के बीच मुखर संघर्ष नहीं होगा.
Also Read: Sawan 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज, जानें भोले को खुश करने का विशेष मंत्र…
29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा मानसूत्र, जानें क्या होंगे मुद्दे ?
– सत्र में सदन कई अध्यादेशों और अधिसूचनाओं को पारित करेगा.
– 30 जुलाई और 31 जुलाई और 1 अगस्त और 2 अगस्त को विधायकीय कार्य होंगे.
– यूपी सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 2024 में लागू होगा.
– 2024 में उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अधिनियम भी सदन में पेश किया जाएगा.
– 2024 में यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश प्रस्तुत करेगी.
– यूपी नजूल संपत्ति अधिनियम 2024 भी सदन में पेश होगा.
– योगी सरकार यूपी विधियां संशोधित करेगी .
– यूपी सरकार 30 जुलाई को 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी.
– प्रयागराज में 2025 में होने वाले कुंभ में बसों की खरीद के लिए धनराशि दी जा सकती है.