बंदर की शरारत ने ली मासूम की जान
जहर की पुड़िया को चूरन समझ खा गया मासूम
यूपी के बदायूं से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां परिवार की लापरवाही और बंदर की शरारत ने एक मासूम की जान ले ली. दरअसल, बीते शनिवार को बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों की नजर घर के बाहर पड़ी एक पुड़िया पर गयी, तीन बच्चे उस पुड़िया की तरफ बढे और उठाकर उसे चूरन समझ के खा गए. जिसके बाद तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. अचानक बिगड़ती तबीयत से घबराए परिजनों तुरंत ही बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चो का इलाज चल रहा है.
दो की हालत नाजुक
तीन बच्चे ईशान (पांच साल), गुड्डू (तीन साल) और तहजीब बगरैन कस्बा में अपने घरों के बाहर खेल रहे थे, जब उनकी नजर बाहर पड़े जहरीले पदार्थ की पुड़िया पर चली गई, पुड़िया में पड़े पदार्थ को बच्चों ने चूरन समझकर चाट लिया. इसके बाद तीनों बच्चों की स्थिति खराब हो गई. तीनों बच्चों को उनके परिजनों ने निजी चिकित्सक के पास लेकर गए, जहां डॉक्टर ने आतिब को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो बच्चों का उपचार चल रहा था. दोनों बच्चों में से एक की हालत गंभीर है.
Also read : फांसी के पहले ही सामूहिक हत्याकांड के अभियुक्त की मौत
बंदर ने की थी शरारत
मामले की पड़ताल कर रहे वजीरगंज पुलिस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि, ”घर के बाहर बंदर कोई जहरीले पदार्थ की पुड़िया कहीं से लाकर डाल गया. तीनों बच्चे खेल रहे थे. पुड़िया उन्हें मिली तो चूरन समझकर तीनों बच्चों ने चाट ली. परिजनों को पता चला तो एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां डॉक्टर ने आतिब को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. इस वजह से शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका.