देखें वीडियो : समलैंगिक रिश्ते के नशे में चूर लड़की ने कर दिया अपने ही प्रेमी का क़त्ल
रिश्तों के एहसास की ऐसी कहानी जिसके सामने हर रिश्ते की सीमा ही खत्म हो जाती है। डॉलीवुड के इतिहास में पहली बार प्रसिद्द कंपनी मोक्ष म्युज़िक ला रहा है एक क्रांति। इस क्रांति का नाम है “यारा वे”। जिस्मानी रिश्तों का अजीब सा ताना-बाना है मोक्ष म्युज़िक का नया विडियो एल्बम “यारा वे”। समलिंगी एक ऐसा विषय है जिसके बारे में सब जानना तो चाहते हैं लेकिन बात करते वक्त लोगों के मुंह और दिमाग सुन्न हो जाते हैं। यारा वे में आपको मिलेगा आपके पसंद का भरपूर मसाला।
इस विषय समलैंगिकता को जनता के सामने लाये हैं हमेशा ही कुछ अलग करने वाले मोक्ष म्युज़िक के मुखिया राज महाजन। इस बारे में प्रोडूसर और म्युज़िक डायरेक्टर राज महाजन कहते हैं कि लोग इस पर चस्का लेकर बात तो करना चाहते हैं लेकिन जब कुछ करने का समय आता है तो भीगी बिल्ली बन जाते हैं। मैं हमेशा से ही कुछ अलग करता हूँ। इसलिए इस बार आपके लिए लाया हूँ एक ऐसी प्यार की कहानी जिसमें एहसास है, प्यार है, तड़प है, कशिश है लेकिन एक लड़की की दूसरी लड़की के लिए।
इसके साथ-साथ हम इसके ज़रिये एक सन्देश देना चाहते हैं कि प्यार रंग, उम्र, लिंग, जगह, हैसियत नहीं देखता। प्यार तो प्यार है हो जाता है। लेस्बियन होना कोई पाप नहीं। इंसान का अपना नज़रिया है रिश्तों को देखने का। उम्मीद करता हूँ आपको यह म्युज़िक विडियो पसंद आएगा। भविष्य में संस्थाओं के साथ जुड़कर इस मुददे पर और भी काम करना चाहूँगा। हमने म्युज़िक विडियो के सीक्वल की भी तैयारी कर ली है। बाद में पूरी फिल्म बनाने का भी प्लान है।”
लेस्बियन प्रेम को दर्शाते ‘यारा वे’ में बेजोड़ एक्टिंग की है मेघा वर्मा, अजिता झा और करण धमीजा ने। यहाँ यह कहना गलत नहीं होगा की इसमें काम करने वाले सभी एक्टर्स ने कमाल का जज़्बा दिखाया है। “यारा वे’ का ऑडियो पहले ही मार्किट में अपना स्थान बना चुका है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि विडियो के ज़रिये कुछ भिन्न दिखाने की कोशिश की गयी है।
Also read : अब इन रुटों पर भी दौड़ेगी महाराजा ट्रेन
मायानगरी में इस विषय समलैंगिकता को कई डायरेक्टर्स अपने कैमरे में उतार चुके हैं। लेकिन दिल्ली के वुड, डॉलीवुड में ऐसा पहली बार ऐसा होने जा रहा है। इसे करने वाला है “मोक्ष म्युज़िक”। हम उस समाज में रहते हैं जहाँ सिर्फ एक ही तरह की रिलेशन को जाना जाता है – आदमी और औरत का। लेकिन इसके आगे भी रिश्ते होते हैं जो इसी सोसाइटी में बनते हैं, जिन्हें स्वीकार तो नहीं किया जाता लेकिन इनके बारे में गॉसिप हर घर में होती है। समलैंगिकता भी एक ऐसा ही मुद्दा है।
संगीत कंपनी मोक्ष म्युज़िक हर बार ऑडियंस को कुछ नया परोसता है उनकी ही पसंद के कलेवर में। इस बार तो कुछ ऐसा धमाका किया है जिसकी गूँज हमेशा ताज़ा रहेगी।