मोहम्मद शमी की हुई वापसी, जल्द टीम में खेलते आएंगे नजर ….
टीम में वापसी से पहले BCCI की शर्त का पालन करना होगा
Mohammad Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. इसके साथ ही वह टीम में वापसी को लेकर तैयारी कर रहे हैं. वैसे शमी जल्द भारतीय टीम में आने के लिए बेताब हैं. वैसे उनके लिए यह राह आसान नहीं है क्योंकि टीम में वापसी से पहले उन्हें BCCI की शर्त का पालन करना होगा, जिसके लिए वह पूरी तरफ से फिट दिख रहे हैं.
2023 विश्वकप के बाद से टीम इंडिया से बाहर…
बता दें कि शमी को टीम इंडिया में वापसी के लिए बेताब हैं. इससे पहले शमी 2023 में खेले गए विश्व कप के बाद से टीम से बाहर हैं. उन्हें दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी 2024 में उनकी सर्जरी भी हुई है. अब वो रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं.
टीम में घरेलू मैच खेलना जरूरी…
बता दें कि टीम इंडिया में वापसी के लिए शमी को घरेलु मैच खेलना जरूरी है. इसके लिए शमी ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. वहीं BCCI की शर्त है कि शमी को टीम इंडिया में वापसी से पहले कम से कम एक घरेलू मैच खेलना चाहिए…हालांकि अगले महीने 5 सितंबर से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए BCCI ने 4 टीमों को ऐलान कर दिया है. इन चारों टीमों में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. शमी के अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन, रिंकू सिंह और ओपनर पृथ्वी शॉ के नाम भी नहीं हैं.
ALSO READ: आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, आज दिखेगा साल का पहला ब्लू सुपरमून…
न्यूजीलैंड दौरे पर कर सकते हैं टीम में वापसी…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितम्बर के बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शमी की वापसी संभव नहीं है जबकि अक्टूबर में न्यूजीलैंड के साथ होने वाली घरेलू सीरीज में शमी की वापसी हो सकती है. लेकिन इससे पहले सबसे बड़ी बात यह है कि उससे पहले रणजी टूर्नामेंट होना है जिसमें शमी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक बंगाल की टीम 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ मैच खेलेगी जिसमें एक मैच में शमी खेल कर अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं.
BCCI ने इनको दी छूट …
बता दें कि हाल ही में BCCI ने आदेश दिया था कि भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स को घरेलू मैच खेलना भी अनिवार्य है. यदि कोई प्लेयर चोट या किसी अन्य कारण से बाहर होता है, तो उसे भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू मैच खेलना जरूरी है. इससे खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस को बनाए रखने में मदद मिलेगी. बोर्ड ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी के लिए यह निर्देश दिए हैं.