ट्रेन से यूक्रेन जा रहे पीएम मोदी, जानें क्या है ट्रेन की खासियत…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पोलैंड से यूक्रेन के लिए रवाना होने जा रहे हैं. खास बात यह है कि पीएम मोदी यह यात्रा किसी हवाई जहाज से नहीं बल्कि ट्रेन से करेंगे. यह ट्रेन पोलैंड से चलेगी और करीब 10 घंटे का सफर तय करते हुए कीव पहुंचेगी, जहां पीएम मोदी महज सात घंटे रुकेंगे. वैसे मोदी का यह सफर काफी लंबा चलने वाला है लेकिन इन सब के बीच एक सवाल यह है कि मोदी आखिरकार ट्रेन से सफर क्यों कर रहे हैं और क्या खास है इस ट्रेन में…
दुनिया का हर बड़ा नेता इस ट्रेन का है दीवाना…
बता दें कि यह ट्रेन बहुत ही खास है. इसलिए दुनिया का हर एक बड़ा नेता इसमें सफर करना चाहता है. दूसरी ओर मोदी के ट्रेन से जाने का जवाब यह है कि रूस और यूक्रेन के बीच काफी समय से युद्ध चल रहा है. लगातार ड्रोन हमले हो रहे हैं. मिसाइल दागी जा रही है, जिसके चलते यूक्रेन का एयर स्पेस सुरक्षित नहीं है. ऐसे में किसी भी देश के नेता को एयर स्पेस की अनुमति नहीं है.
‘Rail Force One’ से यात्रा कर रहे हैं पीएम मोदी…
बता दें कि पीएम मोदी यूक्रेन जाने के लिए पोलैंड से ‘Rail Force One’ से यात्रा कर रहे हैं. इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. इसमें न तो बम काम कर सकता है न ही मिसाइल क्योंकि यह ट्रेन पूरी तरह बख्तरबंद है.
जानें कब हुई थी ‘Rail Force One’ की शुरुआत…
गौरतलब है कि, ‘Rail Force One’ की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. इस ट्रेन से लोग क्रीमिया जाया करते थे. यह एक प्रकार की लक्ज़री ट्रेन है जिसमें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन कुछ समय की बाद क्रीमिया में रूस का कब्ज़ा हो गया जिसके बाद ट्रेन का उद्देश्य पूरी तरह बदल गया. उसके बाद से इस ट्रेन का सबसे ज्यादा उपयोग यूक्रेन जाने के लिए होता है. इस ट्रेन में कई देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सफर कर चुके हैं. लेकिन इन सब में सबसे बड़ा नाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन है जिन्होंने इस ट्रेन में सफर कर यूक्रेन का दौरा किया था.
ALSO READ: Kajri Teej 2024 : जानें कजरी तीज पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त…
जानें क्या है ट्रेन की खासियत…
सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन में केबिन लकड़ी से बनाए गए हैं. इसमें नेताओं के बैठने के लिए लकड़ी के बड़ी मेज और सोफों का इंतजाम है. साथ ही मनोरंजन के लिए बड़ी टीवी और कम्फर्टेबल बिस्तर लगाए गए हैं. ट्रेन में इलेक्ट्रिक की बजाय डीजल इंजन लगाए गए हैं जिसकी कभी ग्रिड फेल नहीं होगी. रफतार की बात करें तो महज 60 KM प्रतिघंटे ही यह सफर करती है.
बख्तरबंद बोगियों के साथ इसमें सभी तरह के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
ALSO READ: मथुरा में शुरू हुई भव्य तैयारियां, जानें कैसे मनाई जाएगी जन्माष्टमी ?
मोदी का यूक्रेन दौरा क्यों है खास ?…
अब आपके मन में सवाल उठ रहा है कि जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है तो पीएम मोदी यूक्रेन क्यों गए हैं. तो बता दें कि मोदी के यूक्रेन दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार अरविंग राजतिलक ने बताया कि मोदी का दौरा कूटनीति के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के बाद वह यूक्रेन इसलिए जा रहे हैं कि किसी को यह न लगे कि भारत किसी देश के साथ एकतरफा पक्ष कर रहा है. भारत का उद्देश्य दोनों देशों के बीच शांति लाने की है और वह बस शांति स्थापित करना चाहता है.