2022 तक भारत गरीबी, भ्रष्टाचार मुक्त : मोदी

0

भारत के  पीएम  नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि यह समय 2022 तक देश को गरीबी और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए वैसी ही भावना के साथ सामूहिक संकल्प लेने का है, जैसी भावना के साथ 75 साल पहले इसी दिन महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था।

मजबूत इच्छा शक्ति’ से अवगत कराया

मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस घटना ने दुनिया को भारत की ‘मजबूत इच्छा शक्ति’ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के ‘करो या मरो’ के नारे ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था और ऐसी भावना जगाई थी, जो देश में पहले कभी नहीं देखी गई थी और जिससे देश को आखिरकार औपनिवेशिक ब्रिटिश शासकों से आजादी मिल गई।

read more :  ‘बात’ नहीं अब होगा सीधे ‘एक्शन’

सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत

प्रधानमंत्री ने कहा, “सदैव अहिंसा का प्रचार करने वाले महात्मा गांधी ने जब ‘करो या मरो’ का आान किया तो यह देश के लिए आश्चर्यजनक था।”उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश गरीबी, कुपोषण, शिक्षा की उपलब्धता में कमी और स्वास्थ्य देखभाल जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। मोदी के मुताबिक, “हमें इस संबंध में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है। हमारे देश से भ्रष्टाचार को निकाल बाहर करने के लिए आज उसी तरह के आह्वान (जैसा महात्मा गांधी ने 1942 में किया) और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More