पीएम मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, कहा- 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत मिशन के कुशल नेतृत्व के लिये न्यूयॉर्क में बिल और मेलिन्डा गेट्स फाउंडेशन के ग्लोबल गोलकीपर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत में पचास करोड़ लोगों को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार का प्रतीक है।

गेट्स फाउंडेशन ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि इसका सकारात्मक प्रभाव विश्व के निर्धनतम लोगों को स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराने के प्रयासों पर पड़ेगा। फाउंडेशन के पिछले कार्यक्रमों में बराक ओबामा जैसी राजनीतिक हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार को 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि ये सम्मान उन भारतीयों को समर्पित है जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को एक जनआंदोलन में बदला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते पांच साल में देश में रिकॉर्ड 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया जा सका। इसी का नतीजा है कि 2014 से पहले जहां ग्रामीण स्वच्छता का दायरा 40 प्रतिशत से भी कम था, आज वो बढ़कर करीब-करीब 100 प्रतिशत पहुंच रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत, स्वच्छता को लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब है, लेकिन दूसरे बड़े मिशन पर भी तेज़ी से काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें: …तो इसलिए पीएम मोदी ने अमेरिकी सीनेटर की पत्नी से मांगी माफ़ी

यह भी पढ़ें: गुलदस्ते से गिरे फूल को पीएम ने खुद उठाया, दंग रह गए अधिकारी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)