विदेश से पीएम मोदी को मिली जीत की बधाई
लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हुई है, आज फैसले का दिन है लेकिन अब तक काउंटिंग पूरी नहीं हुई है, लेकिन भाजपा की जीत का जश्न मनाया जाना शुरू हो गया है।
प्रदेश या देश भर में नहीं बल्कि विदेशों से भी पीएम मोदी को जीत की बधाईयाँ आना शुरू हो गयी हैं। इसमें इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और रानिल विक्रमसिंघे का नाम शामिल है।
इजराइल के प्रधानमंत्री इजरायल बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी संग अपनी एक तश्वीर तवीत कर उन्हें बधाई दी। साथ ही लिखा कि वह भारत और इजरायल के बीच रिश्तों को ऐसे ही मजबूत बनाते रहेंगे।
हिंदी में ट्वीट कर दी बधाई-
उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्त पीएम मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त’
मेरे दोस्त @narendramodi आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त 🇮🇱🤝🇮🇳 pic.twitter.com/4GhwNZ1otN
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) May 23, 2019
वहीं श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रिससिंघे ने भी पीएम मोदी को ट्वीट कर जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी जी को इस शानदार जीत के लिए बधाई। हम आपके साथ काम करने की राह देख रहे हैं।’
Congratulations to @narendramodi on a magnificent victory! We look forward to working closely with you.
— Ranil Wickremesinghe (@RW_UNP) May 23, 2019
यह भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद से पीछे चल रहे कांग्रेस से शत्रुघ्न, असंतुष्ट होकर छोड़ी थी BJP
यह भी पढ़ें: 2019 चुनाव में मोदी की दुबारा जीत के मायने बड़े हैं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)