यहां बैन हैं मोबाइल, टीवी और रेडियो, पकड़े जाने पर सीधे जेल, जानें अमेरिका की इस सिटी के बारे में

0

आज के आधुनिक समय में अगर इंसान के पास मोबाइल या टीवी न हो तो लगता है कि जिंदगी में कुछ है ही नहीं, शायद ही दुनिया में कोई ऐसा घर होगा जहां परिवार में किसी इ पास फोन न हो या वो उसका इस्तेमाल करना न जानते हो, आपको जानके हैरानी होगी दुनिया में एक ऐसा शहर है. जहां लोगो के लिए फोन से लेकर टीवी, रेडियो सभी प्रतिबंधित हैं. वहां इनमे से किसी भी चीजों का इस्तेमाल कोई भी नहीं कर सकता है फिर भी कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसे गिरफ्तार कर जेल में भी भेजा जा सकता है।

रहती है सिर्फ 150 आबादी…

इस शहर का नाम है ग्रीन बैंक, जो अमेरिका के पश्चिमी वर्जिनिया में पोकाहॉन्ट्स काउंटी में पड़ता है। इस शहर की आबादी 150 के आसपास है, लेकिन कोई भी यहां मोबाइल, टीवी या रेडियो का इस्तेमाल नहीं करता है। यह शहर इसलिए भी मशहूर है, क्योंकि यहां दुनिया का सबसे बड़ा स्टीयरेबल रेडियो टेलिस्कोप है, जिसे ‘ग्रीन बैंक टेलिस्कोप’ के नाम से जाना जाता है। यह टेलिस्कोप परिवहन योग्य है, यानी इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

Also Read जानिए भारत रत्न से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, मिलती है VIP सुविधाएं, क्या हैं इसे देने की प्रक्रियाएं

13,000 वर्ग मील का सबसे शांत शहर…

अमेरिका में सबसे शांत शहर के रूप में भी जाना जाता है, ग्रीन बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय रेडियो शांत क्षेत्र के केंद्र में स्थित है, जो वर्जीनिया और वेस्ट वर्जीनिया की पहाड़ी सीमा से 13,000 वर्ग मील का क्षेत्र है। इस क्षेत्र के भीतर, सभी प्रसारण प्रसारण अत्यधिक विनियमित होते हैं, और एक बार जब आप स्वयं ग्रीन बैंक पहुंच जाते है तो इस इलाके में मोबाइल फोन से लेकर टीवी, रेडियो, आईपैड, वायरलेस हेडफोन, रिमोट कंट्रोल खिलौने, कॉर्डलेस फोन और माइक्रोवेव अवन जैसी चीजों पर पाबंदी है, क्योंकि इन उपकरणों की वजह से टेलिस्कोप को अंतरिक्ष की रेडियो तरंगों का पता लगाने में परेशानी होगी।

Also Read: पुरुषों की तरह महिलाएं भी बनती हैं नागा साधू, जानिए उनकी वेशभूषा, डेली रूटीन और जीवन के बारे में

फुटबॉल ग्राउंड जितना बड़ा…

ग्रीन बैंक टेलिस्कोप 485 फीट लंबा और 7,600 मीट्रिक टन वजनी है। इसके ऊपर लगा डिश इतना बड़ा है कि उसमें एक पूरा का पूरा फुटबॉल मैदान समा सकता है। यह टेलिस्कोप जिस इलाके में स्थित है, वहां अमेरिका की राष्ट्रीय रेडियो खगोल विज्ञान वेधशाला है, जिसकी स्थापना साल 1958 में की गई थी। यहां अंतरिक्ष से आने वाली रेडियो तरंगों का अध्ययन किया जाता है। इस इलाके में बहुत सारे टेलिस्कोप हैं, जो गुरुत्वाकर्षण तरंगों से लेकर ब्लैक होल्स तक का पता लगाने में सक्षम हैं।

Also Read: दुनिया का अकेला देश जो नहीं मानता ग्रेगोरियन पद्धति, हिंदू कैलेंडर से होता है सारा कामकाज, जानिए इतिहास

13 अरब तक अंतरिक्ष सिग्नल को पकड़ सकता है…

इस टेलिस्कोप के बारे में कहा जाता है कि यह अंतरिक्ष में 13 अरब प्रकाश वर्ष दूर के सिग्नल को भी पकड़ सकता है। रेडियो तरंगों के मामले में यह काफी संवेदनशील है। यही वजह है कि इस इलाके में मोबाइल फोन से लेकर टीवी, रेडियो, आईपैड, वायरलेस हेडफोन, रिमोट कंट्रोल खिलौने, कॉर्डलेस फोन और माइक्रोवेव अवन जैसी चीजों पर पाबंदी है, क्योंकि इन उपकरणों की वजह से टेलिस्कोप को अंतरिक्ष की रेडियो तरंगों का पता लगाने में परेशानी होगी।

Also Read: Satish Dhawan Death Anniversary: जानें सतीश धवन के बारे में, अंतरिक्ष के इतिहास में क्या है इनका महत्त्व

क्या करते है एलियन पर रीसर्च…

कहते हैं कि ग्रीन बैंक वेधशाला में एलियंस पर भी शोध होता है। यह काम 1960 से ही चल रहा है। यहां रेडियो तरंगों के माध्यम से अंतरिक्ष में मौजूद दूसरों ग्रहों पर जीवन का पता लगाया जाता है। पृथ्वी के अलावा किसी और ग्रह पर जीवन है या नहीं, यह तो अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इस वेधशाला में इसको लेकर काम लगातार जारी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More