MLC ने की बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों संग टिफिन बैठक

0

varanasi: एक वक्त हुआ करता था जब हम दुकान या सब्जीवाले के पास कोई सामान खरीदने जाते थे तो खुल्ले पैसों की वजह से कितनी परेशानी होती थी. अगर दुकान वाले खुल्ले पैसे वापस करने पड़ते थे तो वो बोलता था की आप टॉफी या फिर कुछ और ले लो, चेंज नहीं है. कई बार तो इन चीजों को लेकर बहस भी हो जाती थी.

डिजिटलीकरण से हुई चीज़ें आसान

लेकिन जबसे डिजिटल पेमेंट के विकल्प आए हैं ये सब तो जैसे बंद ही हो गया है. अगर आपने 11 रुपये का कोई सामान खरीदा है, तो आप डिजिटल पेमेंट की मदद से पूरे 11 रुपये का भुगतान कर सकते हैं ना तो आपको दो 10 के नोट के साथ 1 रुपये का खुल्ला देने की चिंता होगी, और ना ही दुकानदार को दो 10 के नोट मिलने पर 9 रुपये का चेंज लौटाने की कवायद. इससे जिंदगी बहुत आसान हो गई हैं और यह सब मुमकिन हो पाया है PPI (प्रीपेड …

 एमएलसी ने की बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों संग टिफिन बैठक

वाराणसी से एमएलसी/जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के कर्मदेश्वर मंडल के ग्राम सभा कंचनपुर बूथ संख्या 185 पर रविवार को बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुखों के साथ टिफिन बैठक का क्रम जारी रखा.

दिल्ली से चोरी भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की कार बनारस में बरामद, दो गिरफ्तार

भाजपा के जिला मिडिया सह प्रभारी

अरविंद मिश्रा के अनुसार इस अवसर पर हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार मोदी का परिवार, अबकी बार 400 पार के नारे को चरितार्थ करना है. प्रत्येक बूथ का कार्यकर्ता प्रत्येक दिन काम से काम 10 घरों में जाकर उन परिवारों का कुशल पूछते हुए प्रधानमंत्री के सभी जनकल्याण का कल्याणकारी योजनाओं से सभी सदस्यों को अवगत कराएगा.

इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, मंडल उपाध्यक्ष बिहारी पटेल,अरविंद मिश्रा ,जयप्रकाश पटेल, मनोज पटेल, रमेश शर्मा, माता प्रसाद, संदीप कुमार, प्रभू गौड़, रमेश पटेल, राजू प्रजापति, रामचंद्र गौतम, अजय विश्वकर्मा, अनिरुद्ध विश्वकर्मा,हिमांशु विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More