इंटरनेशनल T-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर मिताली ने लिया सन्यास
मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने इंटरनेशनल T-20 से सन्यास ले लिया है। ग़ौरतलब है कि, क्रिकेटर मिताली राज इंटरनेशनल T-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली भारतीय हैं। इस दौरान मिताली राज ने कहा कि, श के लिए वर्ल्ड कप जीतने का मेरा सपना अभी अधूरा है और मैं इसमें अपना बेहतर देना चाहती हूं। मैं बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे लगातार सहयोग दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम को शुभकामनाएं देती हूं।
32 T-20 मैचों में की है कप्तानी:
ज्ञात हो कि, मिताली राज T-20 में भारत महिला टीम की पहली कप्तान थीं। यह मैच 2006 में डर्बी में खेला गया था। उन्होंने 32 टी-20 मैंचों में भारत का नेतृत्व किया है। इसमें साल 2012, 2014 और 2016 में आयोजित T-20 महिला वर्ल्ड कप शामिल हैं। मिताली टी-20 में 2000 का आंकड़ा छूनेवाली पहली भारतीय महिला भी हैं। ग़ौरतलब है कि, उन्होंने 2016 में आखिरी बार टीम का नेतृत्व किया था।
वन डे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर ध्यान देंगी मिताली:
भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने मंगलवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिताली ने कहा, ’2006 से टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं इस फॉर्मेट से संन्यास लेती हूं। इससे 2021 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर ध्यान दे सकूंगी।” मिताली ने महिला टी-20 में भारत की ओर 89 मैच में सबसे ज्यादा 2364 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: चंद्रयान-2 को चंद्रमा के नजदीक ले जाने का पहला चरण सफल : ISRO