Mission 2024: लोस चुनाव से पूर्व ED एक्टिव, सीएम सोरेन लापता

कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी

0

रांची: देश में लोकसभा चुनाव आते ही सभी राज्यों में ED एक बार फिर एक्टिव हो गयी है. इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( HEMANT SOREN)  प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन के बाद ‘लापता’ हो गए है. ED की टीम लगातार छापे मारकर हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने की कोशिश में है लेकिन वह अभी तक ED की खोज से बाहर हैं.

जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के सारे फोन बंद आ रहे हैं. इस कारण जांच एजेंसी के लोग उनसे अब तक संपर्क नहीं कर सके हैं. वहीं गोड्डा के बीजेपी ( BJP )  सांसद निशिकांत दुबे ( NISHIKANT DUBEY ) की ओर से एक बार फिर से दावा किया गया है कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन

( KALPANA SOREN) को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

रांची में ही मौजूद है सोरेन-

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हेमंत सोरेन रांची स्थित अपने सरकारी आवास पर ही मौजूद हैं. लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि सोरेन रांची में है. इसी बीच चर्चा है कि हेमंत सोरेन आज रांची में सत्तापक्ष के विधायकों की होने वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि देने मोरहाबादी स्थित गांधी पार्क पहुंचेंगे.

लापता CM पर BJP ने घोषित किया 11,000 का इनाम –

झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन के लापता की खबर के बीच भाजपा ने उनको खोजने वाले को 11 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय एजेसियों के डर के मारे पिछले 40 घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं. यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज्जत, मान सम्मान भी खतरे में है. जो कोई बिना विलंब हमारे इस ‘होनहार’ मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लाएगा, उसे मेरी तरफ से 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

इन जगहों पर लागू हुई धारा 144

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलार ED की कार्यवाही के चलते JMM कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए राज्य के तीन जगहों पर धारा 144 लगा दी गयी है. मुख्यमंत्री आवास, ईडी ऑफिस और राजभवन के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गयी है. बताया जा रहा है कि यह आदेश सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा.

कप्तान रोहित पर वापसी का दबाव, नई टीम खेलेगी मैच

सभी विधायकों को रांची में रहने के आदेश-

JMM के नेतृत्व में गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने के आदेश दिए गए हैं. जबकि यह भी जानकारी मिल रही है कि आज प्रदेश की वर्तमान राजनैतिक स्थिति को देखते हुए बड़ी बैठक में सभी को मौजूद रहने को कहा गया है. वहीं जानकारी मिल रही है कि सोरेन ने E D को 31 जनवरी को अपने आवास पर बयान दर्ज करने की अनुमति दी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More