मिर्जापुर स्थित एक शादी के घर में खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब लड़की की विदाई के दिन ही घर के तीन बच्चे गायब हो गए। दूसरे दिन इन बच्चों के शव गांव के पास स्थित एक बांध में मिले।
बताया जा रहा है कि बच्चों के शरीर में चोट और आंखें गायब थी। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि बच्चों के अंग गायब नहीं हैं। बच्चोंं को चोट कैसे लगी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ होगा।
30 नवंबर को थी शादी-
जानकारी के मुताबिक बामी गांव में राजेश तिवारी की बहन की शादी 30 नवंबर को थी। शादी के दूसरे दिन सब लोग बारात की विदाई कर आराम कर रहे थे। उसी समय घर के तीन बच्चे (हरिओम, सुधांशु और शिवम) कहीं चले गए।
जब बच्चे वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। काफी ढूंढने के बाद बच्चों के शव एक बांध में मिले। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। एक साथ तीन बच्चों की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
परिजनों ने जाहिर की हत्या की आशंका-
बता दें कि बच्चे 1 दिसंबर 2020 को घर पर आई बारात विदा होने के बाद पास के ही कुशियरा जंगल मे बेर खाने के लिए निकले थे। घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने 2 दिसंबर को दोपहर में लालगंज थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया था।
पुलिस महानिरीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के सभी अंग सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शरीर मे चोट कैसे लगी यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि आंखें निकाले जाने का भ्रम फैलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ : दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, ससुराल वाले फरार
यह भी पढ़ें: नाबालिग बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, ‘क्राइम पेट्रोल’ से सीखकर किया ये काम…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)