भारत की 26 वर्षीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में देश के लिए पहला सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। लेकिन अब ये खबर आ रही है कि इस भारतीय खिलाड़ी का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल सकता है।
महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग की प्रतिस्पर्धा में चीन की होउ जिहुई ने 210 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल जीता और नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। इंडोनेशिया की विंडी केंटिका आयशा ने कुल 194 किलोग्राम के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि मीराबाई ने सिल्वर जीता।
प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, चीन की वेटलिफ्टर होउ जिहुई का डोपिंग रोधी अधिकारियों द्वारा परीक्षण किया जाएगा और यदि वह परीक्षण में विफल रहती हैं तो भारत की मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
एक सूत्र के मुताबिक, होउ जिहुई को टोक्यो में ही रुकने के लिए कहा गया और टेस्ट होगा। परीक्षण निश्चित रूप से हो रहे हैं। अगर होई का परीक्षण सकारात्मक आता है तो मीरबाई चानू भारत की पहली महिला ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता होंगी।
यह भी पढ़ें: मौनी रॉय की बोल्डनेस देख उड़ जाएंगे होश, बेहद ग्लैमरस हैं ये PICS
यह भी पढ़ें: Photo: मौनी रॉय मना रहीं छुट्टियां, बीच पर हॉट पोज़ देते फोटो वायरल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]