सीएम पर अशोभनीय पोस्ट करने वाला नाबालिग गिरफ्तार
आरोपी के नाबालिग होने कारण पुलिस ने भेजा गया सुधारगृह
चंदौली जिले के धीना थानाक्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरुद्ध अशोभनीय पोस्ट कर दिया था. पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाये जाने के आरोप और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग आरोपित को सुधार गृह भेजा गया है.
Also Read: पीएम मोदी के एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर मनाया जश्न
धार्मिक उन्माद व आपत्तिजनक पोस्टों के माध्यम से धर्म अथवा समुदाय के बीच विद्वेष व अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं. इसके तहत पुलिस लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी में लगी है. इसी क्रम में धीना थाना क्षेत्र के एक नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर सीएम योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. सूचना मिलने पर एसपी डॉ.अनिल कुमार की निगरानी में धीना थाना प्रभारी रमेश यादव ने सर्विलांस टीम से जांच कराकर नाबालिग आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया. उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 504 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की. चूंकि, आरोपित नाबालिग है, इसलिए नियमानुसार उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
मुगलसराय विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर केस
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा चुनाव के दौरान दिए गये वक्तव्य का एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक युवक के फेसबुक वाल पर अभद्र टिप्पणी की गई. इस मामले में विधायक प्रतिनिधि ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. विदित हो कि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान के लोगों के बीच वार्ता के दौरान यह चैलेंज करते हुये कहा था कि भाजपा के डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से ज्यादा कोई विद्वान नहीं है. उन्हें डिबेट में कोई हरा दे तो वह इस्तीफा दे देंगे. इसका वीडियो वायरल हुआ. हालांकि, डिबेट तो नहीं हुई लेकिन चुनाव में डॉ महेंद्रनाथ पांडेय की करारी हार के बाद यह वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो पर तमाम लोग अपने अपने तरीके से टिप्पणी कर विधायक से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं.
आरोपित ने कहा- हैक कर ली गई थी फेसबुक आईडी
इसी क्रम में नगर के वार्ड नंबर 7 भाग 2 के कैथापुर निवासी पवन श्रीवास्तव उर्फ नमन के फेसबुक वॉल पर अभद्र टिप्पणी और गाली गलौज की गई थी. इससे क्षुब्ध होक्त विधायक के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पीडीडीयू नगर निवासी पवन श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक एकांउट पर विधायक के खिलाफ अपशब्द लिखा है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आईपीसी की धारा 504, 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. आरोपी युवक के घर पुलिस गई थी लेकिन उसने अपना नाम नमन बताया है. उसने बताया कि दो दिन पहले उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.