वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 52वें जन्म दिवस पर त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन के तत्वासवधान में आज वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन और 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया. इस अवसर पर पुरोहितों और बटुकों ने मंत्रोचार किया. उन्होंने सीएम योगी आदित्य नाथ के दिर्घायु होने की कामना की.
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्य्क्ष अम्बमरीश सिंह भोला ने पर्यावरण दिवस को लेकर कहा कि प्रत्येक व्याक्ति इस अवसर पर एक पेड लगाने का संकल्प ले. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मप दिवस पर हर साल की तरह इस बार भी मंडलीय अस्प्ताल में मरीजों को फल वितरण और रक्त दान भी किया जाएगा. आयोजन में अम्बरीश सिंह भोला, मनीष मिश्रा, ओमप्रकाश और सोनू आदि शामिल थे.
सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर लगाया चंदन का पौधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस-2024 और अपने जन्मदिन पर पौधरोपण किया. अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह चंदन का पौधा लगाया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव (वन/पर्यावरण) मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे.
Also Read: ‘अब मुसलमानों को सोच-समझकर ही टिकट देंगे…’- मायावती
वहीं पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा-माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज लखनऊ में पौधरोपण का सौभाग्य प्राप्त हुआ. धरती माता और प्रकृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ सेवारत है.
Beta feature