अमेरिकी विदेश मंत्री : बिना भेदभाव आतंकियों पर ऐक्शन ले पाक
आतंकवादियों (terrorists) के सुरक्षित पनाहगाह बने पाकिस्तान को अमेरिका ने एक बार फिर लताड़ा है। इस बार खुद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से फोन पर बात करके आतंकियों के खिलाफ ऐक्शन लेने को कहा है।
दोनों देशों के दोस्ताना रिश्तों में खटास भर गई है
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बताया कि पॉम्पिओ ने बाजवा से फोन पर बातचीत के दौरान कहा है कि पाकिस्तान बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी समूहों के खिलाफ ऐक्शन ले। बता दें कि आतंकवाद के मुद्दे पर ही दोनों देशों के दोस्ताना रिश्तों में खटास भर गई है।
Also Read : बंद कमरे में हुई शाह और उद्धव की मुलाकात
प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, ‘उन्होंने अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने के तरीकों, अफगानिस्तान में राजनीतिक सुलह की जरूरत और बिना किसी भेदभाव के दक्षिण एशिया में सभी आतंकवादियों और आतंकवादी समूहों को निशाना बनाने की महत्ता पर चर्चा की।’ जियो न्यूज’ के मुताबिक, जब दोनों देशों ने संबंधित दूतावासों में काम कर रहे एक-दूसरे के राजनयिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे, तो मई के बाद से यह पहली बार है कि अमेरिकी और पाकिस्तानी अधिकारियों को बीच उच्च स्तरीय वार्ता हुई है।
2 अरब डॉलर की सहायता राशि रोक दी थी
पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव चल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के यह आरोप लगाने के बाद कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करा रहा है, ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 2 अरब डॉलर की सहायता राशि रोक दी थी। अमेरिका ने पाकिस्तान से हक्कानी नेटवर्क और आतंकवादी संगठन तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की थी। हालांकि, पाकिस्तान ने इन सभी आरोपों को नकार दिया था और कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ युद्ध जारी रखेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)