भारत के आगे झुका एंटीगुआ, छीन लेगा मेहुल चोकसी की नागरिकता
भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार का दबाव काम आया है। एंटीगुआ सरकार ने मंगलवार को नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने का फैसला किया।
एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने एक बयान में कहा कि व्यवसायी की नागरिकता रद्द कर दी जाएगी और उसे भारत को वापस कर दिया जाएगा। हम अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते हैं।’
पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों का घोटाला करने वाले आरोपी फरार कारोबारी के खिलाफ प्रत्यर्पण प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी।
एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि कार्यवाही के बाद चोकसी को अपना बचाव करने का अधिकार है। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि जब मेहुल अपने सभी कानूनी विकल्प खो देगा तब उस प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।
बता दें कि नेशनल बैंक को लगभग 14 हजार करोड़ की चपत लगाकर विदेश भागने वाला हीरा कारोबारी को भारत लाए जाने के संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया है।
बॉम्बे हाई कोर्ट को पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों की एक टीम रिपोर्ट देगी।
कोर्ट ने यह रिपोर्ट इसलिए मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोकसी हवाई यात्रा के लिए फिट है या नहीं।
साथ ही कोर्ट ने चोकसी के वकीलों से सोमवार तक अपनी नवीनतम चिकित्सा रिपोर्ट टीम को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके बाद टीम 9 जुलाई को अपनी रिपोर्ट को अदालत में दायर करेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी
यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी : फ्लाइट में 41 घंटे का सफर करके भारत नहीं आ सकता
यह भी पढ़ें: पिछले 5 सालों में बैंकों को लगा 1 लाख करोड़ से ज्यादा का चूना
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)