WTC में मेहंदी हसन मिराज का दबदबा, बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी…

0

Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदा बहार खिलाड़ी और आलराउंडर खिलाडी मेहंदी हसन मिराज ने इतिहास रच दिया है. मेहंदी हसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक साइकल में 500 प्लस रन और 30 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले इस सूची में केवल इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स और भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का ही नाम शामिल था.

WTC में 500 रन और 30 विकेट लेने वाले खिलाड़ी…

1334 रन और 34 विकेट – बेन स्टोक्स – इंग्लैंड – 2019-2021
721 रन और 47 विकेट – रवींद्र जड़ेजा – भारत – 2021-2023
971 रन और 30 विकेट – बेन स्टोक्स – इंग्लैंड – 2021-2023
512 रन और 34 विकेट – मेहदी हसन मिराज – बांग्लादेश – 2023-2025

ALSO READ : लखनऊ में MI बिल्डर के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

मेहदी ने 30 विकेट लेने के साथ बनाए 500 प्लस रन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में मेहदी हसन मिराज अब तीसरे ऐसे प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने डब्ल्यूटीसी के एक साइकल में बल्ले से 500 से अधिक रन बनाने के साथ 30 विकेट भी हासिल किए हैं. वहीं मेहदी साल 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के संस्करण में ऐसा करने वाली पहले खिलाड़ी भी हैं. मेहदी ने अब तक 30 विकेट लेने के साथ 500 से अधिक रन बना लिए हैं.

ALSO READ : तीन दशक बाद राजनीति में एंट्री…प्रियंका ने दाखिल किया नामांकन…

शतक की तरफ बढ़ रहे मिराज…

ढाका में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मेहंदी हसन धीरे- धीरे- शतक की तरफ बढ़ रहे है. समाचार लिखे जाने तक वह 87 रन बनाकर क्रीज में मौजूद है. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 बेहतरीन छक्का निकला है. मेहदी अपनी इस उम्दा पारी में अगर 13 रन और जोड़ने में कामयाब होते हैं तो अपने टेस्ट करियर का आज दूसरा शतक पूरा कर लेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More