मेरठ SSP ने किये बंपर इंस्पेक्टर तबादले, कई थाना प्रभारी हुए इधर से उधर
उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने एक बार फिर बड़ा बदलाव करते हुए जिले के 20 थानों के थानेदार बदले। इस बदलाव में किसी को चार्ज मिला तो किसी को लाइन हाजिर होना पड़ा। जिले में अपराध को नियंत्रित करने और शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यहां देखें लिस्ट-
थाना कठौर के प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी को गैर जनपद स्थानांतरण पर रवाना किया गया। नौचंदी थाना प्रभारी आशुतोष कुमार को कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। बवाना थाना अध्यक्ष सतीश कुमार को परतापुर थाने की जिम्मेदारी मिली।
परतापुर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र को परीक्षित गढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है। सिविल लाइन में इंस्पेक्टर क्राइम ऋषि पाल शर्मा को खरखोदा थाना सौंपा गया है। खरखोदा थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा को किशोर थाने का निरीक्षक बनाया गया है।
इनके अलावा परीक्षित गढ़ थाना प्रभारी मिथुन दीक्षित और मेडिकल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले IPS अफसरों का तबादला, मुख्यमंत्री ने दिये SP को हटाने के निर्देश
यह भी पढ़ें : प्रदेश में IPS और PPS अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली बड़ी जिम्मेदारी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]