प्रदेश में IPS और PPS अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली बड़ी जिम्मेदारी

0

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार करप्‍शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी के चलते यूपी सरकार लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर कर रही है।

शासन की ओर से तबादला सूची जारी

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात एक आईपीएस (IPS) और दो पीपीएस अफसरों के ताबदले की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में आईपीएस अधिकारी अतुल शर्मा को एसपी अपराध, गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गई है, जो कि 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

इसके साथ-साथ शासन की ओर से तीन एएसपी का तबादले की सूची की गयी है।

ips

इन अफसरों का हुआ तबादला….

IPS अतुल शर्मा को एएसपी एसटीएफ लखनऊ के पद से एसपी अपराध, गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गई है।

PPS ज्ञानेन्द्र सिंह का एएसपी अपराध, गाजियाबाद से एएसपी नगर द्वितीय, गाजियाबाद तबादला किया गया।

PPS सुभाष चंद्र गंगवार को एएसपी यातायात, बरेली से एएसपी नगर तृतीय, गाजियाबाद का पदभार सौंपा गया है।

PPS संजीव वाजपेयी को एएसपी डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद से एएसपी यातायात, बरेली की जिम्मेदारी दी गयी है।

जनपद में सृजित किये गये एएसपी के दो अतिरिक्त पद

बता दें कि यूपी सरकार ने गाजियाबाद में दो एएसपी के अतिरिक्त पद सृजित किए हैं, यहां अब एएसपी के दो और पद होंगे। इन पदों पर नए अधिकारियों को तैनाती दे दी गई है।

बताया गया कि गाजियाबाद शहर के बढ़ते स्वरूप व कानून और व्यवस्था के लिहाज से यह निर्णय किया गया है।

policemen

यह भी पढ़ें: कोरोना को मात देकर इस IPS अफसर ने छेड़ी अनोखी मुहिम

यह भी पढ़ें: सिपाही ने दिव्यांग को बेरहमी से मारा, SP ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS समेत दर्जनों अफसरों का हुआ तबादला; देखें लिस्ट…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More