मथुरा में पत्रकार से मारपीट मामले में मीडिया संघ ने सीएम को सौंपा ज्ञापन…
यूपी के मथुरा जिले में बीते दिनों इंडिया न्यूज के पत्रकार के साथ हुई मारपीट को लेकर पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की है, ये नाराजगी राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर फैल गयी है. वहीं अब इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष शांतनु विश्वास के नेतृत्व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा गया है. इस ज्ञापन में कहा गया है कि, यदि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाती है तो, पत्रकार आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगें.
ज्ञापन में कही गयी ये बातें…
सीएम योगी को पत्रकार सुरक्षा को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष शांतनु विश्वास और उनके साथियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें कहा गया है कि, यूपी में बीते कई महिनों से पत्रकारों के साथ जान – माल की घटनाएं हो रही है, बीते दिनों हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, गाजियाबाद आदि स्थानों के बाद मथुरा के इंडिया न्यूज के पत्रकार वीर नारायण शर्मा के साथ बीच सड़क पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है लेकिन हो रही हत्या और जानलेवा हमलों से साफ है कि, प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है. प्रदेश में आए दिन हो रहे पत्रकारों पर हमलों से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. यह लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है.”
इसके साथ ही ज्ञापन सौंपने पहुंचे पत्रकारों ने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर उचित कदम नहीं उठाती है तो, वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष शांतनु विश्वास के अलावा अरविंद तिवारी, विकास द्विवेदी, नवल बाजपेयी, चिंता पांडेय, दिनेश पांडेय, राहुल सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे.
मथुरा के दबंग ने पत्रकार से की थी मारपीट
बता दें कि, बीते 5 अगस्त को मथुरा के पत्रकार ने अपने चैनल पर बदमाश भूरा पहलवान और पुलिस इंस्पेक्टर गोवर्धन की दोस्ती पर एक खबर प्रसारित की थी. इस बात पर बदमाश संग इंस्पेक्टर उससे खफा थे. इस बीच 12 जनवरी को जब पत्रकार कवरेज कर लौट रहा था तो उसी दौरान इंस्पेक्टर के इशारे पर भूरा पहलवान ने पत्रकार के साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीच में पत्रकार के कान और मुंह में काफी चोट आई है. इतना ही नहीं आरोपी ने मारपीट के साथ पत्रकार से लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया और उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गए.
Also Read: यूपी में बेखौफ बदमाश की दबंगई, सरेराह पत्रकार की कर दी पिटाई…
आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पत्रकार जान बचाकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पत्रकार के फोन की लोकेशन की मदद से बदमाश भूरा को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज पल्सव, हिन्दुस्तान के पत्रकार हरिविंद चौधरी, पत्रकार धर्वेंदर मौजूद रहें. साथ ही आरोपी के खिलाफ लूटपाट और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान किया गया है.