मायावती ने ट्विटर पर मारी एंट्री, ये है उनका अकाउंट

mayawati twiteer handle

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया में एंट्री मार दी हैं। मायावती ने सोशल मीडिया के ट्विटर पर अकाउंट बना लिया है। अब मायावती जनता से सीधे संवाद करेंगी।

https://twitter.com/SushriMayawati/status/1093013160821313536

आपको बता दें कि मायावती हमेशा से सोशल मीडिया के प्रयोग से बचती रही हैं। अब ऐसे में उनका में आना लोगों को चौंका देने वाला है। अब बसपा सुप्रीमो डायरेक्टर विभिन्न मुद्दों पर अपना राय और विचार सोशल मीडिया के माध्यम से रख सकेंगी।

Also Read :  1984 में हुए सिख दंगों की जांच कराएगी ‘योगी सरकार’

ट्विटर अकाउंट प्रोफाइल में लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व एमपी। ट्विटर अकाउंट बनाए जाने की तारीख अक्टूबर 2018 को दर्शा रहा है। अकाउंट पर आते ही मायावती के पांच हजार चार सौ साठ फॉलोवर्स हो गए थे। देखते ही देखते बहुत तेजी से उनके फॉलोवर्स बढ़ से रहे हैं अब उनके आठ हजार पांच सौ पचास हो गए है।

वहीं तेस्जवी यादव समते कई राजनेताओं ने किया स्वागत ट्विटर पर एक रिलीज जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ट्विटर के माध्यम से लोगो और मीडिया को मुद्दो और राय देंगी। तेजस्वी यादव समेत तमाम नेताओं ने किया स्वागत किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)