मायावती का दावा, इस बार ‘नमो-नमो’ की छुट्टी होना तय
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही भाजपा देश की सत्ता पर काबिज होने में सफल रही थी लेकिन इस बार ‘नमो-नमो’ की विदाई तय है।
मायावती ने एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही भाजपा को सत्ता पर काबिज होने का मौका मिला था। मगर देश में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और केवल पूंजीपतियों की ही चौकीदारी की वजह से इस बार ‘नमो-नमो’ की छुट्टी होना तय है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे हैं, मगर उनकी इस बेईमानी भरी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
मोदी सैनिकों की शहादत को भुनाने में जुटे हैं-
मायावती ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की ढिलाई की वजह से सीमा पर बहुत बड़ी संख्या में जवानों को शहीद होना पड़ा। मगर चुनाव में मोदी सैनिकों की शहादत को भुनाने में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों का विकास किया है। मोदी सिर्फ धन्नासेठों और पूंजीपतियों के चौकीदार हैं।
मायावती ने कहा कि सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से मोदी की नींद उड़ गयी है, इसलिए वह गठबंधन को लेकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। गठबंधन मजबूत है और इसे तोड़ने वाली साजिश कभी सफल नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ की सड़कों पर दिखीं दबंग गर्ल, मां के लिए की वोट अपील
यह भी पढ़ें: कार्यक्रम में पहुंचा सांड तो बोले अखिलेश, ‘बेचारा फिर गलत जगह आ गया’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)