यूपी के मथुरा में महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी को धमकी भरा कॉल आया है. फोन करने वाले ने खुद को अल कायदा का सदस्य बताया. उसने देश के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा को बम से उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें मथुरा-वृंदावन के महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी को बीते 3 महीने में दूसरी बार धमकी मिली है. फोन करने वाले शख्स ने खुद को अल कायदा का सदस्य बताते हुए कहा कि जब तक नुपूर शर्मा को फांसी नहीं मिल जाती है, तब तक उदयपुर जैसी घटना को दोहराने की बात कही. वृंदावन के लोटस गार्डन कॉलोनी में रहने वाले महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी को शनिवार देर शाम ये फोन कॉल आया.
इस माामले में जैंत पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.