मसूद अज़हर को प्रतिबंधित करने की कोशिशें तेज, अमेरिका ने UN में रखा प्रस्ताव
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने और उसे ब्लैकलिस्ट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका और फ्रांस ने प्रयास तेज़ किए।
अमेरिका पहले भी ऐसा कई बार करने की कोशिश की जा चुकी है लेकिन पाकिस्तान का सदाबहार साथी चीन इन प्रयासों पर पानी फेर चुका है।
‘चीन के शर्मनाक पाखंड’-
इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पयो ने कहा कि दुनिया मुसलमानों के प्रति चीन के शर्मनाक पाखंड को बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
बता दें कि अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक मसौदा प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की बात रखी गई है।
चीन लगा चुका है अड़ंगा-
मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में जब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेता मसूद अजहर को प्रतिबंधित सूची में रखने का प्रयास किया गया था तो चीन ने बीच में अड़ंगा लगाया था।
अमेरिका अब मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुरक्षा परिषद में सीधे एक मसौदा प्रस्ताव लाया है।
जब्त हो सकती है मसूद की संपत्ति-
इस मसौदा प्रस्ताव में बम धमाकों की निंदा करते हुए निर्णय लिया गया है कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की अलकायदा और इस्लामिक स्टेट वाली प्रतिबंधित सूची में जोड़ा जाए।
अगर अमेरिका की यह कोशिश सफल हो गई तो मसूद की वैश्विक यात्रा पर प्रतिबंध तो लगेगा ही साथ ही उसकी संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: चीन ने चौथी बार मसूद को बचाया, भारत ने दिया ये जवाब…
यह भी पढ़ें: भारत-ईरान के जवानों पर हमला करने वालों का पनाहगार है पाक!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)