सुहागिन स्त्रियों को इस दिन नहीं धोना चाहिए बाल, वरना भुगतने पड़ सकते है अशुभ प्रभाव…

0

हमारे हिंदू धर्म में हफ्ते के हर दिन के लिए कुछ नियम बनाए गए है, इन नियमों का पालन करने से परिवार की सुख समृद्धि, खुशी बरकरार रहती है। इसके साथ ही ये नियम हमारे परिवार को कई सारी मुसीबतों से बचाने का भी काम करते है। ऐसे में हिंदू धर्म में सुहागिन स्त्रियों के लिए कुछ नियम बताए गए है, जिसमें बाल धोने को लेकर भी खास नियम बताए गए है।

जिसको लेकर धर्म शास्त्रों में लिखा गया है कि, सुहागिन स्त्रियों के बाल धोने को लेकर विशेष दिनों का उल्लेख किया गया है, इसके अलावा कुछ दिन ऐसे भी है जिन दिनों में बालों को धोना वर्जित भी है। इसके साथ ही आपको बता दें, वर्जित दिनों में बाल धोने के कई नुकसान है, जिसका प्रभाव परिवार को भुगतना पड़ता है जैसे- आर्थिक तंगी, तरक्‍की में बाधाएं आना आदि। आइए जानते है किस दिन नहीं धोने चाहिए बाल और क्या हो सकते है नुकसान…

सोमवार

धर्मशास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन सुहागिन स्त्रियों को बाल नहीं धुलने चाहिए, उसमें भी खासतौर पर जिन महिलाओं की कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो उन्हे तो बिल्कुल भी बाल धुलने चाहिए। ऐसा करने से परिवार की उन्नति नहीं होती है।

मंगलवार

यह दिन भी सुहागन स्त्रियों के बाल धोने के लिए शुभ नहीं माना गया है, इस दिन बाल धोने से नकारात्मक ऊर्जा में बढौतरी होती है । यदि किसी स्थिति में बाल धोना पड़े तो महिला को सिर धोने में आंवले के रस या आंवले के चूर्ण का इस्तेमाल करना चाहिए।

बुधवार

बुधवार का दिन सुहागिन स्त्रियों के लिए बाल धोने के लिए उचित दिन माना गया है। हालांकि, जिन महिलाओ के छोटे भाई बहन है उन्हे इस दिन बाल धुलने से बचना चाहिए, फिर भी यदि धुलना पड़ जाए तो, तुलसी की दो – चार पत्ती पानी में डालकर बाल धो सकती है।

गुरुवार

सुहागिन स्त्रियों को गुरुवार के दिन कभी भी बाल नहीं धोना चाहिए। मान्यता है कि गुरुवार के दिन सुहागन महिला यदि बाल धोती है तो इससे उसके पति की आयु कम होती है, उसे संतान संबंधी समस्या हो सकती है।

घर परिवार में बरकत नहीं होती है, आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है. यदि कभी गुरुवार को बाल धोना पड़े तो बेसन में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर बालों में लगा लें, उसके बाद शैंपू का इस्तेमाल करें।

ALSO READ : मनचलों ने छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंका, कटे हाथ-पैर, सीएम योगी ने मदद की घोषणा … 

शुक्रवार

सुहागिन स्त्रियों को बाल धोने के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार का माना गया है। शुक्रवार को सिर धोने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं घर में बरकत रहती है, कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

शनिवार

शनिवार के दिन सुहागिन स्त्रियों को शनिवार के दिन बाल नहीं धुलना चाहिए, कहते है ऐसा करने से शनि देवता नाराज हो जाते है। यदि कभी शनिवार के दिन बाल धोना पड़े अपने बालों में सबसे पहले कच्‍चा दूध लगाएं।

रविवार

वैसे तो रविवार के दिन भी सुहागिन महिलाओं का बाल धोना अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन इस दिन छुट्टी होने के कारण ज्यादातर लोग रविवार को ही बाल धोते हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More