मराठा आरक्षण आंदोलन पर लगा ब्रेक, मांगी माफी

maratha

मराठा आरक्षण मामले में हो रही देरी और सोमवार को प्रदर्शन (protesting) के दौरान नदी में कूदकर खुदकुशी के विरोध में बुलाए गए महाराष्ट्र बंद को मराठा क्रांति मोर्चा ने आज (25 जुलाई) वापस लेने का फैसला किया है।

पालघर इलाके में बंद का ऐलान किया गया था

संगठन की ओर से आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि 7 जिलों में हो रहे बंद को वापस लिया जा रहा है। इसके साथ ही संगठन ने बंद के कारण लोगों को हुई परेशानी के लिए मांफी मांगी है। बता दें कि बुधवार को संगठन की ओर से आज नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर इलाके में बंद का ऐलान किया गया था।

Also Read :  कांग्रेस : PM ने मेहुल चौकसी को पासपोर्ट दिलाने की रची साजिश

महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से बुलाए गए बंद के आह्वान के दौरान कई जगह हिंसा हुई है। मंगलवार को बंद के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने औरंगाबाद में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

दो समूहों के बीच झड़प होने की जानकारी मिली

इस घटना के बाद बुधवार को भी प्रदर्शनकारियों ने नवी मुंबई के घनसोली इलाके में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) बसों पर पत्थरबाजी की। वहीं, लातू और उदगीर में दो समूहों के बीच झड़प होने की जानकारी मिली।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)