कई चोरियों का पर्दाफाश, नकदी, गहना संग तीन शातिर चोर पकड़ाए
फरीदपुर अंडरपास टीन शेड के नीचे से पकड़े गये चोर
वाराणसी पुलिस की नाक में दम कर सारनाथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पिछले महीने हुई तीन चोरियों चोरियों में शामिल तीन शातिरों को पुलिस ने रविवार की देर फरीदपुर अंडरपास टीन शेड के नीचे घेराबंदी कर दबोच लिया. उस समय ये चोर चोरी का माल बेचकर मिले पैसों को आपस में बांट रहे थे. गिरफ्त में आए चोरों के पास से 13500 रूपये समेत सोने व चांदी के गहने आदि बरामद किए गए हैं.
Also Read: कैंसर से भी खतरनाक है आउटसोर्सिंगः अनुप्रिया पटेल
उक्त जानकारी पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सोमवार को दी. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सारनाथ पुलिस ने पिछले दिनों फरीदपुर अंडरपास टीन सेट के नीचे हुई चोरी की घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें सारनाथ थाना क्षेत्र के रसूलगढ़ निवासी24 वर्षीय जगमोहन यादव उर्फ जंगल. 20 वर्षीय मोहित यादव उर्फ फैलू तथा रघुनाथपुर निवासी 24 वर्षीय दर्शन मोदनवाल हैं.
इन स्थानों पर की चोरियां
पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि उन तीनों ने ही मिलकर रघुनाथपुर गांव में प्राइमरी स्कूल के पीछे एक घर में कमरे का ताला तोड़कर चोरी की थी. इसके अलावा बलुआ रोड स्थित आनंद नगर कॉलोनी में एक बंद घर तथा सैनिक नगर कॉलोनी के मकान में हुई चोरी की घटना को उन्होंने ही अंजाम दिया था. बताया कि सभी चोरियों के कुछ समान को इन्होंने रिंग रोड पर चलते एक राहगीर को जल्दीबाजी में 11000/- रु0 में बेच दिया था. उसमें से कुछ पैसे हम लोगों ने दोस्तों के साथ मिलकर खाने-पीने में खर्च कर दिया था.
Also Read: केजरीवाल को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की गिरफ्तारी याचिका….
इस तरह से देते थे चोरी की घटना को अंजाम
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने बताया कि यह तीनों बाहरी कॉलोनी के बंद घरों पर पत्थर मारकर देखते थे कि कोई बाहर आता है या नहीं. ऐसे घर जहां कोई बाहर नहीं आता था मुख्यतः उन्ही घरों में यह चोरियां करते थे. इसके पूर्व वे कुछ दिनों तक रेकी कर भागने का रास्ता देख लेते थे.
चोरों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सारनाथ थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता, उप निरीक्षक भरत कुमार चौधरी, उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव, उप निरीक्षक महेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, अरशद खान आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे.