IPL के एक मैच में बने एक के बाद एक कई रिकार्ड

MI और SRH के बीच हुए मैच ने बनाया इतिहास

0

IPL 2024: IPL 2024 के 18 वें सीजन में इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ( SUNRISER HYDERABAD ) ने 20 ओवर में रिकॉर्ड 277 रन बनाकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले IPL इतिहास में कभी इतने रन नहीं बने. हैदराबाद ने इससे पहले 2013 में RCB के 263 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह पहला मौका है जब एक 20 ओवर में मुकाबले में 523 रन बने हैं.

IPL का सबसे बड़ा स्कोर SRH के नाम

बता दें कि अब तक के IPL इतिहास में SRH ने बड़ा स्कोर बनाया है. इतना ही नहीं यह रिकॉर्ड IPL में 11 साल बाद टूटा है जब किसी टीम ने महज 20 ओवर में 277 रन बनाए हो. इससे पहले साल 2013 में RCB ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे.

IPL में दूसरी बार सबसे ज्यादा बॉउंड्री

बता दें कि आईपीएल इतिहास में कल के मैच में दूसरी बार सबसे ज्यादा बॉउंड्री लगने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 69 बॉउंड्री लगाई जबकि 2010 में भी CSK बनाम RR के बीच इतनी भी बॉउंड्री लगी थी. इस मैच में 38 छक्के और 31 चौके लगे.

अभिषेक ने लगाई फास्टेस्ट फिफ्टी

SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 16 गेंदों में फिफ्टी लगाई. आईपीएल में अभी तक SRH की तरफ से यह सबसे तेज फिफ्टी है. वहीं अभिषेक ने इस 50 के साथ ट्राविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 18 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी.

मैच में सबसे ज्यादा सिक्सर का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि MI और SRH के बीच कल खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा सिक्सर का भी रिकॉर्ड बना. इस मुकाबले में कुल 38 सिक्सर लगे जिसमें 18 छक्के SRH और 20 छक्के मुंबई इंडियंस के तरफ से लगे.

LokSabha Elections: सुप्रिया को भारी पड़ा कंगना से लेना पंगा, कटा टिकट …

मैच के बाद अभिषेक ने किया खुलासा

मैच की समाप्ति के बाद अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि ट्रैविस हेड उनके पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक हैं. अभिषेक ने यह भी बताया की टीम की तरह से कोई दबाव नहीं था लेकिन कप्तान पैट कमिंस और डेनियल विटोरी का संदेश था कि खुलकर खेलें. सबसे तेज फिफ्टी पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया की ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि मैंने SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक बना दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More