पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में कई संक्रमित-चार की मौत

corona

कोरोना महामारी तेजी से पूरी दुनिया में फैलती जा रही है। इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं समाज की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले पुलिसकर्मियों को भी यह संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है और अपने संक्रमण का शिकार बना रहा है।

महाराष्ट्र में 30 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

वहीं पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 30 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 68 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

कोरोना

जानकारी के मुताबिक, 4071 पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 5,205 पहुंच चुका है, जिसमें ऐक्टिव केस की संख्या 1,070 है।

दस पुलिसकर्मियों कोरोना पॉजिटिव

वहीं यूपी के जौनपुर जिले के रामपुर थाने में तैनात दस पुलिसकर्मियों समेत कोरोना के 31 नए मरीज मिले हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट में सीएमओ कार्यालय का एक संविदा कर्मचारी और एक आशा कार्यकर्ता संक्रमित पाए गए हैं।

अमेरिका

दरअसल, पिछले दिनों रामपुर थाने के तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे। शनिवार को आई रिपोर्ट में दस पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से आठ पुलिसकर्मी यूपी-112 के वाहनों पर तैनात है।

24 घंटे के लिए सील किया गया था थाना

एएसपी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पहले तीन सिपाहियों के संक्रमित मिलने के बाद 24 घंटे के लिए थाने को सील किया गया था। अब दोबारा थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है।

यूपी पुलिस

यह भी पढ़ें : फिर हुआ IPS अफसरों का तबादला, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट…

यह भी पढ़ें :  जज्बे को सलाम: गर्भवती होते हुए भी ये दो महिला IPS कर रही हैं ड्यूटी, बढ़ा रही है महकमे का मान

यह भी पढ़ें : पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे की धरपकड़ तेज, तलाश में जुटी STF के साथ IB 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)