पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में शासन की ओर से किये गये 10 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद लगातार पुलिस अफसरों के ट्रांसफर हो रहे हैं।
कानून व्यवस्था के मद्देनजर तबादला
पुलिस विभाग में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के मद्देनजर एक बार फिर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
बता दें कि गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) ने कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…
1- निरीक्षक धर्मन्द्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक निवाडी से प्रभारी निरीक्षक भोजपुर भेजा गया है।
2- निरीक्षक राजीव कुमार को प्रभारी निरीक्षक भोजपुर से प्रभारी निरीक्षक विजयनगर बनाया गया है।
3- निरीक्षक दलीप सिंह बिष्ट को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक सिहानीगेट नियुक्त किया गया है।
4- निरीक्षक जयकरण सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध शाखा विजयनगर से प्रभारी निरीक्षक निवाडी तैनाती दी गयी है।
5- निरीक्षक नागेन्द्र चौबे को प्रभारी निरीक्षक विजयनगर से अपराध शाखा भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: तब्लीगी जमात के 2200 लोग ब्लैकलिस्टेड | Hindi Podcast
यह भी पढ़ें: साल का दूसरा चंद्रग्रहण आज | Hindi Podcast