साल का दूसरा चंद्रग्रहण आज | Hindi Podcast

0

सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ journalistcafe.com पर।

स्टोरी 1– टीकाकरण के लिए 1.5 करोड़ देगा भारत

भारत ने गुरुवार को ब्रिटेन के वैक्सीन मिशन में शामिल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक वैक्सीन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए टीकाकरण का समर्थन करने के लिए डेढ़ करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम की मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की।

ऑनलाइन हुए इस समिट में 50 से अधिक देशों के बिजनेस लीडर्स, ब्रिटेन की एजेंसियां, सिविल सोसाइटी, सरकार के मंत्रियों ने भाग लिया। इस समिट का मकसद अंतरराष्ट्रीय टीका गठबंधन (गावी) के लिए 7.4 अरब डॉलर एकत्रित करना और आने वाली पीढ़ियों को टीके के जरिए सुरक्षित करने जैसा है। भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि वो अगले पांच साल में 15 मिलियन डॉलर की मदद करेगा।

स्टोरी 2– पाकिस्तान की एक और कायराना हरकत

पाकिस्तान में एकबार फिर भारतीय राजनयिकों को परेशान करने का मामला सामने आया है। आईएसआईए के एक सदस्य ने इस्लामाबाद में दूतावास प्रभारी गौरव अहुलवालिया की कार का पीछा किया है। सूत्रों ने बताया कि आईएसआई ने अहुलवालिया को परेशान करने और डराने के लिए कार और बाइक पर अपने कई एजेंट्स लगा रखे हैं। इससे पहले मार्च में पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को परेशान करने को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के समक्ष विरोध जताया था।

स्टोरी 3– साल का दूसरा चंद्रग्रहण आज

साल 2020 का दूसरा चंद्र ग्रहण 5 जून को लगने जा रहा है। जून में ही 21 तारीख को सूर्य ग्रहण भी लगेगा। खास बात ये है कि ये दोनों ही ग्रहण भारत में दिखाई देंगे। ये उपछाया चंद्र ग्रहण होगा। जिसकी शुरुआत 5 जून की रात 11:16 बजे से हो जायेगी और इसकी समाप्ति 6 जून को 02:32 मिनट पर होगी। ग्रहण रात 12:54 बजे अपने अधिकतम प्रभाव में हो सकता है।

उपछाया चंद्र ग्रहण बहुत अधिक प्रभावशाली नहीं होता है, इस दौरान सूतक काल भी मान्य नहीं होता है। ग्रहण एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के लोग देख पायेंगे। हालांकि ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण सामान्य चांद और ग्रहण में अंतर कर पाना मुश्किल होगा। ग्रहण के समय चंद्रमा के आकार में कोई परिवर्तन नहीं आयेगा। बल्कि इसकी छवि कुछ मलिन हो जायेगी। यानी चांद इस दौरान मटमैला सा दिखाई देगा।

स्टोरी 4– बिहार चुनाव में पहली बार शामिल होंगे 20 प्रवासी मजदूर

कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान बिहार में अबतक करीब 25 लाख प्रवासी लौट चुके हैं। इनमें 15 लाख से अधिक प्रवासी क्वारंटीइन सेंटरों में ही रह चुके हैं। इनके अतिरिक्त बिहार में पैदल, बस और अन्य साधनों से भी लौटने का सिलसिला लंबे समय तक जारी था। इनमें मतदाता बनने की योग्यता रखने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी शामिल थे। इसलिए 20 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा सकते हैं।

इनमें पूर्व से बिहार व अन्य राज्यों की मतदाता सूची में शामिल लोगों के मतदाता सूची में शामिल होने और एक-दूसरे स्थान से नाम डिलीट किए जाने की संभावना भी शामिल है। बिहार में मतदान की योग्यता वाले प्रवासियों के नाम मतदाता सूची में शामिल होने से मतदाताओं की संख्या में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

स्टोरी 5– स्विगी ने शुरू की शराब की ऑनलाइन बिक्री

ऑनलाइन खाने के सामान की बुकिंग की सुविधा देने वाली स्विगी ने झारखंड और ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल में कोलकाता तथा सिलीगुड़ी में शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है। कंपनी की जल्दी ही राज्य के दूसरे शहरों में यह सेवा शुरू करने की योजना है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि स्विगी अपनी मौजूदा प्रौद्योगिकी और ‘लॉजिस्टिक का उपयोग सामाजिक दूरी समेत अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि स्विगी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच दुकानों पर भीड़ कम करने के इरादे से शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है।

यह भी पढ़ें: तब्लीगी जमात के 2200 लोग ब्लैकलिस्टेड | Hindi Podcast

यह भी पढ़ें: Hindi Podcast : शिक्षक भर्ती के बहाने प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More