Delhi बजट: मेट्रो समेत कॉमनमैन के लिए हो सकते हैं कई एलान

0

नई दिल्ली : Delhi की आदमी पार्टी सरकार सोमवार को 2020-21 के लिए अपना बजट पेश करेगी। कोरोना वायरस के बढ़ते असर के चलते दिल्लीDelhi विधानसभा का बजट सत्र सिर्फ एक दिन के लिए ही होगा। सोमवार को ही दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होगा और उसी दिन चर्चा के बाद पास भी हो जाएगा। दिल्ली सरकार के अधिकारी के मुताबिक, दिल्लीDelhi सरकार सोमवार यानी 23 मार्च को वार्षिक बजट पेश करेगी और उसी दिन पास भी करा लिया जाएगा। गौरतलब है कि 2019-20 के लिए दिल्ली का बजट 60,000 करोड़ रुपये था, जो इस बार बढ़ककर 63,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। आइये जानते हैं कि आम जनता से जुड़े किन मुद्दों पर हो सकती हैं अहम घोषणाएं।

यह भी पढ़ें : जरूरी हो तभी करें सफर, न जाने कैसे टकरा जाए Corona

मेट्रो के लिए हो सकता है अहम एलान
दिल्लीDelhi में चौथे फेज के तहत निर्माण कार्य की गति तेज करने के लिए बजट में आवंटन हो सकता है। बता दें कि मेट्रो निर्माण के लिए अनुदान का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है और केंद्र सरकार के साथ दिल्ली सरकार भी इस मुद्दे पर घिर चुकी है। ऐसे में मेट्रो निर्माण के मद्देनजर बजट में अनुदान का एलान होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Corona: खुशखबरी, रेलवे ने किराया वापसी का नियम बदला

परिवहन व्यवस्था में सुधार 

दिल्लीDelhi में लचर परिवहन व्यवस्था का मुद्दा दिल्ली हाई कोर्ट और प्रदूषण के दौरान इसका जिक्र सुप्रीम कोर्ट तक कर चुका है, जब Odd-Even की व्यवस्था लागू की गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि आम जनता से जुड़े इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार बजट में अनुदान का एलान कर सकती है।

यह भी पढ़ें : JanataCurfew: PM मोदी की अपील, जंग को बनाएं सफल

पानी के लिए खास एलान
दिल्लीDelhi में पेयजल की गुणवत्ता पर आम आदमी पार्टी सरकार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले घिर चुकी है। दिल्ली के कुछ इलाकों से लिए पानी के सैंपल फेल हो गए थे, यहां तक कि इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामबिलास ने चुनौती दी थी। ऐसे में यह मसला गंभीर मुद्दा बन सकता है। ऐसे में नए जल सोधनयंत्र समेत कई एलान बजट में हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Corona: आप चाहें तो इतिहास रच सकते हैं आजकल

शिक्षा पर नजर

दिल्लीDelhi में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का मुद्दा उठाते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था। ऐसे में शिक्षा को लेकर बजट में खास घोषणा हो सकती है। ऐसे में विपक्ष की भी खास नजर रहेगी और बजट में कोई खास घोषणा नहीं हुई तो विपक्ष हमले से नहीं चूकेगा।
मुफ्त स्कीमें रहेंगी जारी।

यह भी पढ़ें : तिरछी नजर: जरा फासले से मिला करो

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खुद पत्रकार वार्ता कर 10 गारंटी गार्ड पेश किए थे, जिनमें मुफ्त स्कीमों के बारे में जिक्र था और कहा गया था कि ये स्कीमें आगे भी जारी रहेंगी। ऐसे में सोमवार को पेश होने वाले बजट में इन पर अनुदान की घोषणा जरूर की जाएगी। AAP से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल सरकार दिल्लीDelhi की जनता से जिन 10 गारंटी को पूरा करने का वादा किया था, बजट में उन गारंटियों के लिए अलग से प्रावधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : PM के संसदीय क्षेत्र में Corona की दस्तक, दुबई से आया था युवक

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More