जरूरी हो तभी करें सफर, न जाने कैसे टकरा जाए Corona

मुहर देखी तो ट्रेन से उतारा, किए गए भर्ती

0

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के जरिए कोरोनाCorona फैलाने का खतरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने शनिवार को सलाह दी कि लोग तभी रेल यात्रा करें, जब बहुत जरूरी हो। शनिवार को 12 ऐसे लोगों का पता चला जिन्होंने ट्रेन से यात्रा की थी और वे कोविड 19Corona पॉजिटिव थे। ट्रेनों से यात्रा कर रहे कोरोनाCorona प्रभावित लोगों के ऐसे समय यात्रा करने की सूचना मिल रही है, जब पूरे देश में इसे एक दूसरे से फैलने से रोकने की कोशिश युद्धस्तर पर की जा रही है। शनिवार को 12 ऐसे लोगों का पता चला जिन्होंने ट्रेन से यात्रा की थी और वे कोविड 19Corona पॉजिटिव थे।

यह भी पढ़ें : तिरछी नजर: जरा फासले से मिला करो

महाराष्ट्र में ट्रेन से उतारे गए छह यात्री
महाराष्ट्र में बोरीवली स्टेशन पर सौराष्ट्र एक्सप्रेस से 6 ऐसे यात्री उतारे गए जो कोरोनाCorona प्रभावित थे और उनके हाथों पर मुहर लगी थी। ये लोग सिंगापुर से आए थे। इन्हें एकांत में जाने की मुहर लगा दी गई थी लेकिन इन लोगों ने वडोदरा जाने वाली ट्रेन पकड़ी। बुधवार को जर्मनी से आए पैसेंजर को गरीब रथ से उस समय उतारा जब वह दिल्ली जा रहा था।

यह भी पढ़ें : PM के संसदीय क्षेत्र में Corona की दस्तक, दुबई से आया था युवक

दिल्ली आ रही थी राजधानी
सिकंदराबाद से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस काजीपेट (तेलंगाना) तक शनिवार सुबह पहुंच चुकी थी। उसी दौरान एक यात्री ने सामने की बर्थ पर देखा कि एक शख्स के हाथ पर कोविड 19Corona की मुहर लगी है। ऊपर बर्थ पर उनकी पत्नी के हाथ पर भी वैसा निशान था। पैसेंजर ने टीटी बुलाया। राजधानी को काजीपेठ में रुकवाया गया। कोच को सेनिटाइज किया गया। पति-पत्नी को वहीं उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: जब फांसी देकर बेहोश हो गया था जल्लाद, स्ट्रेचर पर लाना पड़ा था बाहर

रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इनमें 4 यात्री बी1 कोच में 16 मार्च को गोदान एक्सप्रेस से मुंबई से जबलपुर की यात्रा पर 8 यात्रियों ने दिल्ली से रामागुंडनम जाने के लिए 13 मार्च को एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़ी थी। ये सभी लोग शुक्रवार को कोरोनाCorona पीड़ित टेस्ट किए गए थे। इन्हें एकांत में जाना चाहिए था लेकिन इन सभी ने ट्रेन पकड़ ली।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More