इसलिए मनोहर पर्रिंकर ने छोड़ा था रक्षामंत्री का पद
गोवा के मुख्यमंत्री पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिंकर ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्होंने रक्षामंत्री का पद छोड़ने का कारण बताया। पर्रिंकर ने कहा कि उन्होंने रक्षामंत्री का पद कश्मीर मुद्दे की वजह से छोड़ा है। मनोहर पर्रिंकर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब कश्मीर में हालात अच्छे नहीं है। क्योंकि इस समय सेना औऱ अलगाववादियों के बीच संघर्ष तेज हो गया है।
आए दिन सेना पर पत्थर बरसाए जा रहे हैं। मनोहर पर्रिंकर ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि बतौर रक्षा मंत्री कश्मीर एक ऐसा मुद्दा रहा, जिसके चलते मुझे वापस गोवा आना पड़ा। पर्रिकर ने कहा कि जब मुझे मौका मिला तो मैंने गोवा वापस आना चुना।
जब आप केंद्र में होते हैं चो आपको कश्मीर और अन्य मुद्दों से दो चार होना प़ड़ता है। दिल्ली मेरा कार्यक्षेत्र नहीं है, जिसके लिए मैं खुद पर दबाव महसूस करता था। इस दौरान पर्रिकर ने कश्मीर मुद्दे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा हल करना आसान नहीं है।
इसके लिए आपको दीर्घकालिक नीति की आवश्यकता होगी। पर्रिकर ने कहा कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर चर्चा कम होनी चाहिए। चर्चा कम और कार्रवाई ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि जब आप चर्चा करने के लिए बैठ जाते हैं तो मुद्दे और भी ज्यादा गंभीर हो जाते हैं।
Also read : सीएम योगी के ‘स्पेशल 36’ !
गौरतलब है कि पर्रिकर यह बयान उस वक्त आया है जब कश्मीर के स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच काफी ज्यादा कड़वाहट घुल चुकी है। बता दें कि बीते दिनों श्रीनगर उपचुनाव के दौरान भड़की हिंसा से भी हालात बिगड़े। बीते दो दिनों के भीतर कश्मीर से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में CRPF जवान को कश्मीरी लोग मार रहे हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में एक शख्स को जीप के अगले हिस्से पर बांधा गया था। जिसे सेना की जीप बताई जा रही है।