MANN KI BAAT: डिजिटल अरेस्ट, गेमिंग को लेकर पीएम ने की खास बातें…

0

मन की बात: पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडिओ प्रोग्राम मन की बात के जरिए आज देश के लोगों को संबोधित किया. मोदी ने आज अपने सम्बोधन से पहले बिरसा मुंडा, सरदार पटेल और स्वामी विवेकानंद की आने वाली जयंती पर महान आत्माओं को नमन किया. इसके बाद उन्होंने भारत में गेमिंग स्पेस के तेजी से विस्तार, डिजिटल अरेस्ट को लेकर कई बातें बताईं. मोदी ने डिजिटल अरेस्ट पर भी प्रकाश डाला और लोगों को इससे बचने के प्रयास भी बताए. यह पीएम के “मन की बात” कार्यक्रम का 115वां एपिसोड था.

फिटनेस को लेकर पैशन- पीएम मोदी

‘मन की बात’ के भी बहुत से श्रोताओं ने मुझे अपने अनुभव भेजे हैं. कुछ लोग तो बहुत ही रोचक प्रयोग कर रहे हैं. जैसे एक उदाहरण है, फैमिली फिटनेस ऑर का, यानि एक परिवार, हर वीकेंड एक घंटा फैमिलि फिटनेस एक्टिविटी के लिए दे रहा है. एक और उदाहरण Indigenous Games Revival का है, यानि कुछ परिवार अपने बच्चों को ट्रैडिशनल गेम्स सिखा रहे हैं, खिला रहें हैं.

चेरियाल फोक आर्ट क्या है?…

पीएम ने मन की बात में बताया कि डी. वैयकुन्ठम करीब 50 साल से चेरियाल फोक आर्ट को लोकप्रिय बनाने में जुटे हुए हैं. तेलंगाना से जुड़ी इस कला को आगे बढ़ाने का उनका यह प्रयास अद्भुत है. छत्तीसगढ़ में नारायणपुर के बुटलूराम माथरा जी अबूझमाड़िया जनजाति की लोक कला को संरक्षित करने में जुटे हुए हैं. पिछले चार दशकों से वे अपने इस मिशन में लगे हुए हैं.

ALSO READ : राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं…अखिलेश यादव

डिजिटल अरेस्ट पर पीएम मोदी उवाच …

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि Digital arrest के शिकार होने वालों में हर वर्ग, हर उम्र के लोग हैं. लोगों ने डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रूपये गवां दिए हैं. कभी भी आपको इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है. आप को पता होना चाहिए कोई भी जांच एजेंसी, फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी भी नहीं करती.

ALSO READ : सरकार की पहल से गुलजार हुए बाजार,बढ़ी मिट्टी के दीयों की डिमांड

टूरिस्ट डेस्टिनेशन …

मोदी ने कहा कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन का वर्चुअल टूर, लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा करने का माध्यम बन गया है. आज इस सेक्टर में एनिमेटर्स के साथ ही कहानी सुनाने वाले, लेखक, वॉयस ओवर एक्सपर्ट्स, संगीतकार, गेम बनाने वाले, वीआप और AR experts उनकी भी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए, मैं भारत के युवाओं से कहूंगा – अपनी क्रिएटिविटी को विस्तार दें. क्या पता दुनिया का अगला सुपर हिट एनिमेशन आपके कंप्यूटर से निकले

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More