मन की बात 2.0 की तारीख तय, पीएम मोदी ने कहा – एक बार फिर मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में 53वें बार ‘मन की बात’ करते हुए विश्वास जताया था कि जनता और उनके बीच का संवाद बरकरार रहेगा।

उन्होंने कहा था, ‘चुनाव के बाद एक नए विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार ‘मन की बात’ के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरम्भ करूंगा और सालों तक आपसे ‘मन की बात’ करता रहूंगा।’

दूसरे कार्यकाल की ‘मन की बात’-

अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी एक बार फिर ‘मन की बात’ करने को तैयार हैं। इस महीने के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए उन्होंने सुझाव मांगें हैं। पीएम मोदी के फिर से चुने जाने के बाद ‘मन की बात’ का पहला संस्करण 30 जून को प्रसारित होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए जनता से सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री का यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा जो कि 30 जून को प्रसारित होगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ’30 जून, रविवार 11 बजे हम एक बार फिर मिलेंगे, खुशी एवं सकारात्मकता साझा करेंगे और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक ताकत का जश्न मनाएंगे।’

आगे लिखा, ‘मुझे यकीन है कि आपके पास ‘मन की बात’ के लिए बहुत कुछ है। इसे NaMo ऐप ओपन फोरम पर साझा करें।’

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव हारते ही बुआ-बबुआ आमने-सामने

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया किसान पाठशाला का शुभारंभ, कहा – हमने दी अन्नदाता को प्राथमिकता

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)