मनीष सिसोदिया की पदयात्रा स्थगित, नई तारीख घोषित…

0

तिहाड़े जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज पदयात्रा निकालने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है. यह यात्रा दिल्ली के कई मुख्य स्थानों से होकर गुजरने वाली थी. जहां अब तक इस यात्रा की तारीख 14 अगस्त बताई जा रही थी, वहीं अब यह यात्रा 16 अगस्त को निकाली जाएगी. इस बात की जानकारी दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है. उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया है कि, ”ऐसा स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों को लेकर दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर किया गया है”

सुरक्षा कारणों से टली पदयात्रा

17 महीने बाद भाजपा की केंद्र सरकार की साजिशों को परास्त कर मनीष सिसोदिया रिहा होकर जेल से बाहर आ गए हैं. वह आज दिल्ली की जनता से मिलने के लिए ग्रेटर कैलाश से पदयात्रा करने वाले थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के कारण इसे एक या दो दिन के लिए टाल दिया. अब यात्रा 14 अगस्त को न होकर ग्रेटर कैलाश से 16 अगस्त को शुरू होगी.

इस दौरान झंडा फहराने के विवाद पर भी सौरभ भारद्वाज ने चर्चा की थी. उन्होंने बताया, “15 अगस्त को चुनी हुई सरकार का कोई भी मंत्री झंडा फहराए, इससे दिल्ली की जनता का सम्मान होता है. आजादी का असली मतलब ही यही है कि चुने हुए लोग देश और राज्य चलायें ना की थोपे हुए लोग.”

Also Read: Kolkata Rape Case: जेपी नड्डा ने दिया आश्वासन, डॉक्टरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल खत्म

संदीप पाठक ने पत्रकारों से कही ये बात

प्रेस वार्ता के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आप के संगठन महासचिव और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि, सिसोदिया इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी (आप) का प्रचार करेंगे. पाठक ने कहा कि सिसोदिया की पदयात्रा लोगों को काम में बाधा डालने और उन्हें परेशान करने की भाजपा की ‘प्रवृत्ति’ बताएगी.

इसके आगे संदीप पाठक ने कहा है कि, “बैठक में यह संकल्प लिया गया कि विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी को तोड़ने की भाजपा की साजिशों को हराने के लिए लड़ा जाएगा, जो सफल नहीं होने वाली है. पार्टी को तोड़ना असंभव है.उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तैयार है और दिल्ली के लोग भी भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं ताकि वह देश में कहीं और चुनाव जीतने और पार्टियों को तोड़ने के लिए “गंदी राजनीति” करने की हिम्मत न कर सके. पाठक ने कहा कि चुनावी राज्य हरियाणा में आप पहले ही 45 जनसभाएं कर चुकी है और अब राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बड़ी जनसभाएं की जाएंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More