मनचलों ने बड़ी बहन को छेड़ा तो छोटी बहन ने ऐसे सीखाया सबक, वीडिया हुआ वायरल

मनचलों

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो मनचलों को युवती से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। जहां जिस युवती से छेड़छाड़ हुई वो तो शांत रही मगर उसकी छोटी बहन ने मनचलों पर जमकर हमला बोल दिया और उन्हें सबक सीखाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े-जम्मू Air Force स्टेशन पर देर रात हुए दो धमाके,ड्रोन से धमाके की आशंका

मनचलों

मनचलों से भिड़ी छोटी बहन

दरअसल पूरा मामला औरंगाबाद के सुतगिरनी चौक के पास का है। जहां से गुरज रही एक युवती को बाइक सवार दो युवकों ने रोक लिया और युवकों ने उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जिससे युवती बुरी तरह से सहम गई लेकिन इसी दौरान उसकी छोटी बहन वहां पहुंच गई। फिर पीड़िता की छोटी बहन बेखौफ होकर युवकों पर हमला बोल दिया। युवकी का गुस्सा देखकर मनचलें हैरान हो गए और इस बीच एक आरोपी मौके पर अपनी बाइक छोड़कर भाग गया, वहीं दूसरे लड़के को युवती ने पकड़ लिया।

मनचलों

युवती ने ऐसे सीखाया सबक

जिसके बाद पीड़िता की छोटी बहन ने सरेआम मनचले की पिटाई करनी शुरू कर दी। युवती ने मनचले की जमकर धुनाई की। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, वीडियो में युवती के दिलेरी को देखकर हर कोई हैरान है। वही इस दौरान उसकी बड़ी बहन उसे शांत करने की कोशिश कर रही है। लेकिन उसका गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 ये भी पढ़े-जम्मू Air Force स्टेशन पर देर रात हुए दो धमाके,ड्रोन से धमाके की आशंका

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)