जम्मू Air Force स्टेशन पर देर रात हुए दो धमाके,ड्रोन से धमाके की आशंका

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के अंदर ड्रोन के जरिए धमाके की आशंका जताई जा रही है।

0

जम्मू हवाईअड्डा स्थित एयरफोर्स (Air Force) स्टेशन के अंदर देर रात करीब दो बजे महज पांच मिनट के अंतर दो धमाके हुए। इस धमाके में दो लोग मामूली रुप से घायल हुए है। जिन्हें एयरफोर्स स्टेशन के एमआई कक्ष में इलाज किया गया। इस बीच एयर वाइस चीफ मार्शल विक्रम सिंह जम्मू पहुंच गए है। वो मौजूदा हालात का जायजा लेंगे और अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें- इस तरह जवानों ने कराया आतंकी को सरेंडर, वीडियो हुआ वायरल

वहीं टेक्निकल एयरपोर्ट पर सेना और पुलिस बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंच चुकी है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है। किसी को भी एयरपोर्ट मार्ग के बाहर से आने-जाने की अनुमति नहीं है। बता दें पुलिस ने शनिवार देर रात शहर से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। वहीं एयरपोर्ट के भीतर अब पैरा कमांडो भी जा चुके हैं। ये कमांडो भी पूरे घटनास्थल का चप्पा-चप्पा खंगालकर धमाके के अहम सुराग जुटाने में मदद करेंगे।

5 मिनट के अंदर दो धमाके

जानकारी के अनुसार, रविवार तड़के टेक्निकल एयरपोर्ट में दो बम धमाके हुए हैं। पहला धमाका एयरपोर्ट की बिल्डिंग में हुआ जबकि ठीक पांच मिनट के अंतराल पर दूसरा धमाका जमीन पर किया गया। धमाके के तुरंत बाद टेक्निकल एयरपोर्ट से बाहर के आने-जाने वाले मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

धमाके की जांच शुरू

एयरफोर्स (Air Force) के जवान एयरपोर्ट के बाहर आकर तैनाती में जुट गए हैं। किसी को भी एयरपोर्ट के पास नहीं जाने दिया जा रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस सहित सेना और एयरफोर्स के अधिकारी व जवान पहुंच चुके हैं। टेक्निकल एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और ऐसे में बम धमाके की घटना कई सवालों को जन्म दे रही है। जांच एजेंसियां भी विभिन्न पहलूओं पर काम करना शुरू कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- वैक्सीन लगवाएं और आभूषण सहित अन्‍य सामान पर पाएं भारी छूट, जानें किस जिले के लोगों को मिलेगा लाभ

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More