ममता ‘भाजपा मुक्त भारत’ अभियान करेंगी शुरू
कांग्रेस प्रमुख व पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘भाजपा भारत छोड़ो’ आंदोलन की शुरुआत की और ये भी कहा कि बंगाल(Bengal), उन सब राजनैतिक दलों के साथ खड़ा होगा, जो भगवा दल से लड़ेंगे। दूसरे मुल्कों के साथ अच्छे संबंध रखने समेत सभी मोर्चों पर भाजपा के विफल रहने की बात करते हुए बनर्जी ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 9 अगस्त से ‘भाजपा भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू करेगी।
उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा को भारत से बाहर करेंगे और यह उन्हें हमारी चुनौती है। केंद्र सारदा, नारदा जैसे मामलों से हमें धमकाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम डरे हुए नहीं हैं।
हममें से कोई दोषी नहीं है। हम अपना सिर नहीं झुकाएंगे।’ बनर्जी ने कहा कि 18 विपक्षी दल साथ आए थे और हाल में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार की संयुक्त उम्मीदवारी का समर्थन किया।
Also read : राम जन्मभूमि विवाद मामले में जल्द आयेगा फैसला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘भाजपा मुक्त भारत’ नारे के साथ तीन सप्ताह लंबे आंदोलन की शुरुआत करेगी। यह आंदोलन 9अगस्त को शुरू होगा और 30 अगस्त तक चलेगा।
तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में ममता बनर्जी ने कहा, “हम हर लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों, ब्लॉकों, शहरों और गांवों में आंदोलन शुरू करेंगे। मैं अपने सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और ब्लॉक स्तर के नेताओं से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह करती हूं।”
ममता ने कहा कि वह कार्यक्रम की शुरुआत और समाप्ति के मौके पर मौजूद रहेंगी। कांग्रेस ने नौ अगस्त, 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था।
तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली का आयोजन करती है। वर्ष 1993 में इसी दिन पुलिस गोलीबारी में 13 युवक मार गए थे, जिनकी याद में यह तृणमूल यह रैली आयोजित करती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)