“आपके राज में मणिपुर न तो एक है और न ही सेफ”, मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM Modi पर बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार के तहत मणिपुर न तो सुरक्षित है और न ही एकजुट.
खड़गे ने एक्स पर किया पोस्ट
खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टैग करते हुए लिखा कि मई 2023 से मणिपुर में जो हिंसा और अस्थिरता फैली है, उसने वहां के लोगों को अकल्पनीय दर्द और पीड़ा दी है, जिससे राज्य का भविष्य संकट में है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर मणिपुर में स्थिति को खराब कर रही है, ताकि वह अपनी विभाजनकारी राजनीति को आगे बढ़ा सके.
सरकार पर ठोस कदम न उठाने का आरोप
खड़गे ने मणिपुर में 7 नवंबर से अब तक हुई हिंसा का जिक्र किया. कहा कि इस दौरान 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और हिंसा अब राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल रही है. उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो चुकी है और केंद्र ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उनका यह भी कहना था कि जब प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करेंगे, तो राज्य के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने मणिपुर के लोगों को अपनी किस्मत के हवाले छोड़ दिया है.
सीएम योगी ने किया पलटवार
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार किया. योगी ने खड़गे के गांव का जिक्र करते हुए कहा कि 1947 में हैदराबाद के निजाम ने उनका गांव जलवाया था, जिसमें उनकी मां, बहन और चाची की जान चली गई थी. योगी ने खड़गे से यह अपील की कि वह इस सच्चाई को स्वीकार करें और जनता को बताएं कि असल में निजाम कौन था.
यह भी पढ़ें- AAP को झटका ! मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी पार्टी, केजरीवाल पर लगाए आरोप…
इस बीच, मणिपुर में शनिवार को फिर से हिंसा भड़क गई, जब एक गुस्साई भीड़ ने कई विधायकों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की. यह भीड़ मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के आवास की ओर बढ़ रही थी, जिसे पुलिस ने बल प्रयोग करके रोका. रविवार को पुलिस ने इस मामले में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और इंफाल में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.