Maldives Controversy: मशहूर हस्तियों ने मालदीव का किया बॉयकॉट

Maldives Controversy: मशहूर हस्तियों ने मालदीव का किया बॉयकॉट

Maldives Controversy:  पीएम मोदी के खिलाफ मालदीव मंत्रियों द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद मालदीव और भारत के बीच विवाद खड़ा हो गया है. इसके चलते बीते दो दिनों से एक्स पर #BycottMaldives ट्रेंड कर रहा है. इसी कड़ी में भारत की मशहूर हस्तियों ने भी पीएम मोदी का समर्थन करते हुए मालद्वीप को छोड़कर लक्षद्वीप जाने का समर्थन कर रहे हैं. साथ ही भारतीय टूरिज्म को बढावा देने की बात कर रहे हैं. ट्वीट के माध्यम से ये हस्तियां अपने फैंस से विदेश यात्रा (खासकर मालदीव) क रने से ज्यादा भारत के tourist places को एक्सप्लोर करने को कह रहे हैं.

Maldives Controversy: पीएम मोदी ने की ये अपील

हाल ही में पीएम मोदी  ने लक्षद्वीप को एक्सप्लोर किया है, तब से इसकी चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने वहां की फोटोज शेयर करते हुए बताया है कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए. मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया. यह आनंददायक अनुभव था. पीएम की रिक्वेस्ट को भला बॉलीवुड या देश के सेलिब्रेटी कैसे नकार सकते हैं. दुनिया में जैसे ही मालदीव्स वर्सेज लक्षद्वीप की जंग छिड़ी तो बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी ट्वीट कर जनता से अपील की और पीएम मोदी का साथ दिया.

Maldives Controversy: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने किया समर्थन

जॉन अब्राहिम


पीएम मोदी का समर्थन करते हुए बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहिम ने एक्स पर लिखा है कि, ”अद्भुत भारतीय आतिथ्य, “अतिथि देवो भव:” के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ, सही मायने में लक्षद्वीप जाने लायक जगह है.”

 

सलमान खान


सलमान खान ने कहा कि, ”लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये द्वीप हमारे भारत में हैं.”

अक्षय कुमार


वहीं, अक्षय कुमार ने कहा कि मालदीव्स के कई मशहूर पब्लिक फिगर की ओर से कमेंट आए हैं, जो भारतीयों पर बेहद घृणात्मक और नस्लवादी टिप्पणी कर रहे हैं. मैं बहुत सरप्राइज्ड हूं कि वो ऐसा कैसे कर सकते हैं. वो भी उस देश के साथ, जो यहां से सबसे ज्यादा नंबर्स में सैलानी वहां भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे हैं, लेकिन हमें ऐसी अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी प्रशंसा की है, लेकिन देश की गरिमा पहले है. आइए हम भारतीय द्वीपों की खोज करने का निर्णय लें और अपने स्वयं के पर्यटन का समर्थन करें.

श्रद्धा कपूर


इस कड़ी में अभिनेता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी जुड़ी है. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने लक्षद्वीप की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि ये ”सभी फोटोज और मीम्स मुझे बहुत ज्यादा एक्साइट कर रहे हैं. लक्षद्वीप में बेहद खूबसूरत बीच और कॉस्ट लाइंस हैं, जो लोकल कल्चर को दर्शाते हैं. मैं एक छुट्टी लेने के लिए तड़प रही हूं. तो क्यों नहीं, इस साल इंडियन आइलैंड को एक्सप्लोर किया जाए.”

कंगना रनौत


इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी का समर्थन किया है. इसके साथ ही कंगना ने मालदीव के लीडर की ओर से भारत को लेकर की गयी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए लिखा है कि, ” गंध?? स्थायी गंध?? क्या!!! ये एक ही समुदाय से होने के बावजूद बड़े पैमाने पर मुस्लिम भय से पीड़ित हैं. लक्षद्वीप में 98 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. मालदीव की प्रमुख हस्ती द्वारा उन्हें बदबूदार कहना…नस्लवादी और अज्ञानता को दर्शाता है. लक्षद्वीप की पूरी आबादी मुश्किल से 60 हजार लोगों की है, जिसका अर्थ है कि यह लगभग अछूता, अज्ञात द्वीप है. इतने घटिया और अभद्र नस्लवादी होने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए.”

Also Read : Maldives Controversy: भारत से दुश्मनी मालदीव को कर देगा बर्बाद !

क्यों चर्चा में आया लक्षद्वीप

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा देश की चर्चा में है. PM के दौरे के बाद से ही लक्षद्वीप को मालदीव से तुलना की गई है. इसके बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी. अब कई बॉलीवुड कलाकारों ने लक्षद्वीप का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर दिखाई दिया है। एक्टर्स सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं.