Accident: ग़ाज़ियाबाद ज़िले में स्थित मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज एक बड़ी सड़क दर्घटना देखने को मिली, जहां 35 वाहनों की आपस में भिंड़त हो गई. जिसके चलते लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. वहीं इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुंची पलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के भयावह मंजर का इस श्रद्धालु ने बयां किया अपना दर्द
![](https://journalistcafe.com/wp-content/uploads/2025/01/ghaziabad.webp)
कई घायलों की हालत बनी गंभीर
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए इस भयानक हादसे को देखते हुए राहगीरों का कहना है कि, ये हादसा कोई पहली बार नहीं है. क्योंकि इससे पहले भी कई हादसे घटित हो चुके है. जिसके बाद भी नियमों का पालन करने के बजाय सफर करने वाले लोग लापरवाही के चलते एक बड़ी घटना को दावत दे बैठते है. हालांकि, ऐसे हादसों पर लगाम लगाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई बार यातायात नियमों के आदेश भी जारी किए गए हैं। जिसका असर आज-तक लोगों में देखने को नहीं मिला. बताया जा रहा है कि, हादसे में कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.