महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : राष्ट्रपति, राज्यपाल के साथ मंचासीन होंगे छह अतिथि

0

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 11 दिसम्बर को होनेवाले 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि होंगे. मंचासीन अतिथियों की संख्या छह होगी. इनके साथ कुलपति भी होंगे. कुलसचिव समारोह का संचालन करेंगी।

समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होंगी और अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी. इनके साथ उच्च शिक्ष मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी. शिक्षाविद् दुर्ग सिंह चौहान सम्मानित अतिथि होंगे. इसके अलावा काशी विद्यापीठ के संस्थापक राष्ट्ररत्न शिव प्रसाद गुप्त के परिवार के सदस्य भी समारोह में आमंत्रित किये गये हैं.

Also Read : Chhattisgarh: अटकलों पर विराम, विष्णुदेव साय को सूबे की कमान

65 मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में 65 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. दीक्षांत में 51 छात्राओं और 14 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. स्नातक और स्नातकोत्तर की 77,618 उपाधियों का वितरण होगा.

सूची में श्री अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्रा आयुषी तिवारी को, सीता राम जिंदल फाउंडेशन स्वर्ण पदक एमसीए के छात्र विनय तिवारी व सुनंदा यति, प्रो. सीपी गोयल स्मृति स्वर्ण पदक एमएसडब्ल्यू की अंजली चौरसिया, स्नातकोत्तर कक्षा में सर्वोच्च अंक के लिए एमटीटीएम की छात्रा मनीषा मौर्या को डॉ. विभूति नारायण सिंह स्मृति स्वर्ण पदक दिया जाएगा. जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती स्वर्ण पदक एमए संस्कृत की छात्रा ट्विंकल पाठक को, डॉ. शंभू नाथ सिंह स्मृति स्वर्ण पदक एमए हिंदी के छात्र अभिषेक मौर्या को, राम जनम सिंह स्मृति स्वर्ण पदक एमए इतिहास के छात्र प्रीतम प्रसाद को, प्रो. दूधनाथ चतुर्वेदी स्मृति स्वर्ण पदक संसृता सिंह और डॉ. शरद बंसल स्मृति स्वर्ण पदक एमएफए के छात्र धीरज कुमार नीरज को दिया जाएगा. स्नातक पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक के लिए सगुन सिंह को डॉ. भगवान दास स्मृति स्वर्ण पदक, बीए संस्कृत में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रो. अमरनाथ पांडेय स्मृति स्वर्ण पदक शिखा को और कृष्ण वासुदेव स्मृति स्वर्ण पदक एलएलबी में संजना उपाध्याय को दिया जाएगा. उत्कृष्ट खिलाड़ी का गोल्ड मेडल वेट लिफ्टर सिद्धांत सेठ और पेनचक सिलाट के लिए अंजली पटेल को मिलेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More