महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, 16 कमांडाे शहीद

एक ओर देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चुनाव को आमजनों द्वारा मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है।

नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से पुलिस की गाड़ियों को उड़ा दिया। नक्सलवादियों द्वारा किए गए इस हमले में करीब 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इसके अलावा कई सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए।

2 सालों में बड़ा नक्सली हमला-

हमले की तैयारी किये नक्सलियों ने C60 कमांडो की टीम पर हमला किया। पिछले 2 सालों में महाराष्ट्र में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि गढ़चिरौली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। इस हमले में हमारे 15 जवान शहीद हुए हैं। इसके अलावा एक ड्राईवर की भी मौत हो गई।

ब्लास्ट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। यह नक्‍सल हमला ऐसे समय पर हुआ है जब देशभर में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया जारी है।

पीएम मोदी ने जताया शोक-

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं। मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।’

सीएम फडणवीस ने भी जताया शोक-

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘गढ़चिरौली सी-60 बल के हमारे 16 पुलिस कर्मी आज नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गए। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं। मैं DGP और गढ़चिरौली SP के संपर्क में हूं।’

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 4 BSF जवान शहीद

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : बीजेपी के काफिले पर नक्सली हमला, चार जवान शहीद

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)