Maharashtra: मंत्री बनने की लिस्ट से हटा अशोक चव्हाण का नाम

0

महाराष्ट्र की राजनीति में अब से कुछ देर में नया इतिहास रचा जाना है।
एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे। मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है, जिसका आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है।

अशोक चव्हाण नहीं लेंगे शपथ

कांग्रेस की ओर से जो दो मंत्री शपथ लेने वाले हैं, उनमें बड़ा बदलाव हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण अब मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे, बल्कि उनकी जगह नितिन राउत शपथ लेंगे।
बता दें कि वह दलित नेता हैं और पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं।

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज शाम उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
बता दें कि राज ठाकरे उद्धव के चचेरे भाई हैं, कुछ साल पहले उन्होंने शिवसेना से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली थी।

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन मेहमान?

उद्धव ठाकरे की ओर से शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया गया है।
हालांकि, उनके आने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुद आदित्य ठाकरे न्योता देने गए थे।
हालांकि, उनके आने की अभी पुष्टि नहीं हैं।
इन बड़े नेताओं के अलावा कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, अखिलेश यादव समेत देश के अन्य नेताओं को भी न्योता भेजा गया है।

कैसी है उद्धव के शपथ की तैयारी?

शिवाजी पार्क में होने वाले शपथ समारोह के लिए 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, साथ ही 6000 स्क्वायर फीट का एक मंच तैयार किया गया है कि जिसमें करीब 100 वीआईपी मेहमान होंगे। इसके साथ ही मैदान में 20 से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।
बता दें कि शिवाजी पार्क में एक बड़ा स्टेज बनाया गया है, जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के दौर जैसा है।

कौन-कौन लेने जा रहा शपथ?

उद्धव ठाकरे के अलावा आज तीनों पार्टियों से दो-दो मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं।
एनसीपी से जयंत पाटिल, छगन भुजबल, कांग्रेस से बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण और शिवसेना की ओर एकनाथ शिंदे मंत्री पद की शपथ लेंगे।
बता दें कि एनसीपी को डिप्टी सीएम और कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर का पद मिला है।

नितिन देसाई, बॉलीवुड के बड़े सेट डिज़ाइनर उद्धव की शपथ का मंच तैयार कर रहे हैं।
शिवाजी महाराज का मंच जैसा रहा था, उसी की तर्ज़ पर मंच की साज सज्जा की जा रही है।
भगवा और सुनहरे रंग का होगा मंच।

शिवाजी पार्क में होना है ऐतिहासिक कार्यक्रम

उद्धव ठाकरे, ठाकरे परिवार की ओर से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले सदस्य हैं।
शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे उद्धव ठाकरे शपथ लेंगे।
उद्धव के अलावा आज एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की तरफ से दो-दो मंत्री शपथ लेंगे।
शिवाजी पार्क में होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समर्थक आएंगे तो वहीं सैकड़ों बड़े नेता आएंगे।

महाराष्ट्र में नया इतिहास

महाराष्ट्र की राजनीति में अब से कुछ देर में नया इतिहास रचा जाना है।
एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे।
मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है, जिसका आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More